कंपनी उठायेगी GF का खर्च ? दिलाएगी Tinder की मेंबरशिप, जल्दी करें एप्लाई !

Published : Sep 07, 2024, 02:36 PM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 02:59 PM IST
thailand company whiteline

सार

एक मल्टीनेशनल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गर्लफ्रेंड के लिए एलाउंस देने का ऐलान किया है, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। कंपनी का यह अनोखा ऑफर लिंक्डइन पर वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, thailand company whiteline starts giving girlfriend allowance to employees tinder linkedin । मल्टीनेशनल कंपनियां अपने एम्प्लाई के लिए कई योजनाएं लेकर आती है। इसमें बोनस, मेडीकल फैसलिटी, फैमिली बीमा, ट्रेवल खर्च के लिए एडवांस पेमेंट जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को रिलेशनशिप के लिए प्रमोट करती हो, या गर्लफ्रेंड के लिए एलाउंस देती हो, इस बारे में तो कभी नहीं सुना है। अब एक कंपनी ने ये सुविधा देना शुरु कर दिया है । एक बड़ी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर ऐलान किया है कि वो अपने कर्मचारिओं को अब नए एलाउंस भी देगी।

कंपनी ने एम्प्लाई को दिया बड़ा ऑफर

युवाओं के बीच अब रिलेशनशिप से ज्यादा ब्रेकअप होता है। सब परफेक्ट साथी खोजते हैं, लेकिन आखिरकार दुनिया में शायद ही कोई शख्स हो जो हर पैमाने पर खरा उतरता हो, लेकिन ह्यूमन नेचर इस वास्तविकता को स्वीकार करने से हिचकता है। लोग टिंडर जैसे डेटिंग प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप ले जरुर लेते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें ये खर्चीला लगने लगता है। बहरहाल अब एक कंपनी है जो चाहती है कि उसके एम्प्लाई रिलेशनशिप में रहें, चाहें तो वे इसके लिए टिंडर की सदस्यता ले सकते हैं, खर्च वो उठायेगी। यही नहीं वो पहली डेट के लिए एलाउंस भी देगी। थाईलैंड की व्हाइटलाइन ग्रुप ( Whiteline Group ) के इस ऑफर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।
 

व्हाइटलाइन डेट के लिए देगी छुट्टी 

LinkedIn ने व्हाइटलाइन ग्रुप पर लिखा कि हम अपने एम्प्लाई को 6 माह तक फ्री टिंडर प्लैटिनम और टिंडर गोल्ड की मेंबरशिप दे रहे हैं। मेल-फीमेल डेटिंग के लिए, हमारे साथी टिंडर लीव्स भी ले सकते हैं। कंपनी ने अपने इस खास ऑफर के बारे में बताया कि वह अपने कर्मचारियों को रिलेक्श करना चाहती है। कंपनी चाहती है कि जब उसके कर्मचारी काम कर रहे हों तो कोई और स्ट्रेस उनके दिमाग में ना रहे।


पोस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -

https://www.linkedin.com/posts/whiteline-group_whiteline-group-we-are-give-away-6-months-activity-7222945001599557633--VQL?utm_source=share&utm_medium=member_desktop

 

ये भी पढ़ें - 

क्या ये Horror मूवी है ? घर का ये Video देख खौफ में लोग

 

PREV

Recommended Stories

प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!
बीमार पिता को जब वृद्धाश्रम छोड़ने पहुंचा एक पढ़ा-लिखा बेटा, Watch Emotional Video