क्या ये Horror मूवी है ? घर का ये Video देख खौफ में लोग

बारिश के मौसम में एक घर की फॉल सीलिंग से दो विशालकाय अजगरों के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। सांप को रेस्क्यू करने के दौरान सीलिंग गिर गई और अजगर नीचे आ गिरे।

वायरल न्यूज, two pythons fall from false ceiling snake in house rescue viral video । बारिश के मौसम में अक्सर घरों में चूहे, बिल्ली, सांप घुस जाते हैं। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी घर की फॉल सीलिंग में एक नहीं दो विशालकाय अजगर मौज से रह रहे हो, और इसकी भनक तक घरवालों को ना लगे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक घर की सीलिंग में आहट होने पर लोगों ने थोड़ी खटपट की तो उन्हें सांप की पूंछ जैसी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने अपने एक पड़ोसी को बुलाकर सांप को रेस्क्यू करने का प्लान बनाया । इसके बाद जब सांप को बाहर निकालने की कवायद की जा रही थी, तो भरभराकर फॉल सीलिंग नीचे आ गई। इसके बाद का नजारा देखकर यहां मौजूद हर शख्स के मुंह से चीख निकल गई। दरअसल घर की सीलिंग पर दो भीमकाय अजगर आपस में गुत्थम गुत्था मिले। सीलिंग गिरते ही दोनों धड़ाम से नीचे गिर गए, वहीं यहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई ।

scarysea इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप किस तरह ऐसी जगहों पर अपना ठिकाना बना सकते हैं। जहां लोगों की  निगाह कभी- कभी ही जाती है। 

वायरल हो रहा अजगर का खौफनाक वीडियो-  

 

Latest Videos

 

क्या ये हॉरर मूवी है..
वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि वाकई ये सीन बेहद खौफनाक है। एक नेटीजन्स ने कहा कि, मेरे सामने होता तो श्योर हार्टफेल हो जाता । दूसरे ने लिखा- ऐसा लगा जैसे कोई हॉरर मूवी देख रहा हूं। 

घरों में असुरक्षित जगहों पर देखरेख जरुरी
मलेशिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, घरों के आसपास ये विषैला जीव विचरता रहता है, हालांकि इंसान पर कम ही अटैक करता है । लेकिन उन्हें भी सुरक्षित जगहों की तलाश होती है। तो कोशिश करें कि घर में ऐसी जगहों को पूरी तरह प्रोटेक्ट किया जाए । 


ये भी पढ़ें- 

Ganesh Chaturthi: बच्चे ने बनाई इतने खूबसूरत गणपति,Viral Video पर हार जाएंगे दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद