5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ

Published : Dec 09, 2025, 01:53 PM IST
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ

सार

लंदन के 5-स्टार होटल 'द लेन्सबरो' में लिलिबेट नाम की एक साइबेरियन बिल्ली रहती है। उसे 'द लेडी ऑफ द लेन्सबरो' कहा जाता है और वह राजकुमारी की तरह आलीशान जीवन जीती है। मेहमानों में लोकप्रिय, कई लोग सिर्फ उससे मिलने आते हैं।

Khabre Zara Hatke:  'द लेडी ऑफ द लेन्सबरो' का खिताब सुनकर लगता है ना कि ये किसी मशहूर हस्ती के बारे में है? लेकिन, ये कहानी एक बिल्ली की है। कोई ऐसी-वैसी बिल्ली नहीं, बल्कि बिल्लियों की राजकुमारी। 'लिलिबेट' नाम की यह साइबेरियन बिल्ली ऐसी आलीशान ज़िंदगी जीती है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। लिलिबेट लंदन के हाइड पार्क के पास मौजूद मशहूर और बेहद शानदार फाइव-स्टार होटल 'द लेन्सबरो' में रहती है।

जब वह बहुत छोटी थी, तब होटल के मालिक उसे इंग्लैंड से अपने साथ ले आए थे। वैसे, लिलिबेट महारानी एलिजाबेथ के बचपन का निकनेम है, है ना? क्योंकि यह होटल बकिंघम पैलेस के पास है, इसलिए मालिकों ने बिल्ली का नाम 'लिलिबेट' रख दिया। वह वहां एक राजकुमारी की तरह ही रहती है। वह दुनिया के सबसे महंगे खानों में से एक 'कैवियार' खाती है। उसके गले में सोने की चेन भी देखी जा सकती है। उसकी देखभाल के लिए हमेशा एक टीम मौजूद रहती है।

लिलिबेट होटल में कहीं भी और किसी भी मेहमान के साथ घूम-फिर सकती है। हालांकि, कुछ मेहमानों को उसके डाइनिंग एरिया में आने-जाने पर आपत्ति है। इसलिए, उसे वहां जाने की इजाजत नहीं है। बाकी हर जगह यह बिल्ली राजकुमारी आपको दिख जाएगी। लिलिबेट के फैंस भी बहुत हैं। कई लोग तो सिर्फ इस मशहूर बिल्ली से मिलने के लिए ही होटल आते हैं। बहुत से लोग उसके साथ वीडियो और तस्वीरें लेने के बाद ही होटल से जाते हैं। ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो