चौंकाने वाला खुलासा:एक ऐसी मां जिसे एलियन करते हैं अगवा, देकर जाते हैं चोट और खरोंच के निशान

एलियन के बारे में अभी भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन गाहे बगाहे इसके होने के सबूत मिलते रहते हैं। 51 साल के इंग्लैंड में रहने वाली महिला ने दावा किया है कि उसे नींद में एलियन अगवा कर लेते हैं।आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Nitu Kumari | Published : Jun 16, 2022 8:24 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. इंग्लैंड के राम्सगेट में रहने वाली 51 साल की महिला का दावा है कि उसे नींद में एलियन अगवा कर लेते हैं। इतना ही नहीं वो उनके शरीर पर खरोंच के निशान छोड़कर जाते हैं। मारिया लीवा (Maria Leiva) का कहना है कि ये उनके साथ बचपन से हो रहा है। वो कई बार एलियन के संपर्क में आई हैं। 

ये घटना सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि उनकी बेटी के साथ भी होता है। मारिया का कहना है कि जब वो सोकर उठती है तो खुद को घर से दूर दूसरी जगह पर पाती हैं। उन्हें नहीं पता होता है कि वो वहां कैसे पहुंच गई। कई बार वो टैक्सी लेकर घर आती है। जब वो जागती हैं तो देखती हैं कि उनके शरीर पर खरोंच के निशान बने हुए हैं।

Latest Videos

मारिया ने एलियन से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि जब वो चार साल की थी तबसे उनके साथ ऐसा हो रहा है। उन्होंने पहली बार हुए घटना को याद करते हुए कहा कि मैं रात में उदास थी। कोलंबिया में छत पर बैठी थी। घरवालों ने मुझे यहां छोड़ दिया था। मैं बहुत उदास थी और सितारों के साथ बात करते हुए बोल रही थी कि मैं घर जाना चाहती हूं। मुझे यहां क्यों छोड़ गए। उसके बाद मैं सो गई और एलियन से मेरी पहली मुलाकात हुई। 

टेलीपैथिक संचार से जगाते हैं एलियन

उन्होंने आगे बताया कि मुझे कभी-कभी सुबह के 2 से 4 बजे टेलीपैथिक संचार से जगाया जाता है। इसके बाद मुझे खिड़की के पास जाने को कहा जाता है। ऐसा कब-कब होता है मुझे पता नहीं। इसपर मेरा कोई कंट्रोल नहीं होता है। लेकिन पिछले दो हफ्तों में मैंने आसमान में दो उड़ती हुई चीजें देखी हैं। एक रात तो तीन बार उड़ी चीजें नजर आईं। 

शरीर पर होते हैं चोट के निशान

मारिया ने आगे बताया कि वो मेरे सपने में मुझसे संवाद करते हैं और बताते हैं कि वो कब आ रहे हैं। जब वो आते हैं तो मेरे शरीर पर चोट के निशान छोड़ देते हैं। मैं अपने शरीर पर निशान, चोट के निशान, उंगलियों के निशान के साथ जागती हूं। इस तरह मुझे पता चलता है कि रात को मेरे साथ कुछ हुआ था।

मारिया की बेटी को दिखते हैं UFO

उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के साथ भी ऐसा अनुभव हुआ है। लेकिन हम लोगों से इस बारे में बात नहीं करते हैं। महिला ने आगे बताया कि उनकी बेटी 10 साल से एलियन को देख रही है। जब वो दस साल की थी तब उसने पहला यूएफओ (UFO) देखी थी। तब हम हैकनी में रह रहे थे। वो स्कूल जा रही थी तब उसने आसमान में यूएफओ देखा। अब तक वो कई बार देख चुकी है।

बचपन में नहीं किया इसके बारे में किसी से जिक्र

मारिया ने बताया कि जब छोटी थी तब वो इसके बारे में किसी को नहीं बताया था। उसे लगता था कि लोग उसे पागल समझेंगे। लेकिन जैसे-जैसे बड़ी हुई तो दोस्तों के साथ कुछ-कुछ बातें साझा करती थी। मेरे माता-पिता ये जानते थे। लेकिन वो भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहते थे। ये बात कुछ ऐसी ही थी। 

एक बार एलियन नींद में घर से दूर ले गए थे

उन्होंने बताया कि कोलंबिया में एक बार जब मैं अपने माता-पिता के घर में थी तो मुझे नींद में अगवा कर लिया गया। मैं जब जगी तो देखी की अलग जगह पर हूं। मैं टैक्सी लेकर घर आई। मेरे पास घर की चाभी नहीं थी तो मैंने दरवाजा खटखटाया। मेरे पिता जी घर के बाहर मुझे देखकर हैरान रह गए थे। हम सब ये सोचकर शॉक्ड थे कि घर के बाहर में कैसे गई। 

मारिया ने एलियन को देखने का किया दावा

वो बताती हैं कि मुझे एलियन और यूएफओ को लेकर हो रहे इवेंट में जाने में मजा आता है । क्योंकि मैं वहां पर अपने अनुभव को शेयर कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं एलियन बार्सिलोना में देखा जब मैं पहाड़ों पर रहती थी। एक दिन जब मैं बर्तन धो रही थी तो बाहर पेड़ के पास एक  पारभासी पानी जैसी आकृति नजर आई। वो इंसानों की तरह नजर आ रहा था और थोड़ा लंबा था। उसकी आंखें बहुत बड़ी थी। 

और पढ़ें:

प्रभास को मिला 'किंग ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन'का खिताब, सालार के लिए साउथ सुपरस्टार ने किया ये काम

अक्षय कुमार के डूबते करियर को 'राम सेतु'देगा सहारा, 'खिलाड़ी कुमार' का किरदार और कहानी हुई लीक

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों