Bank holidays July 2021: कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे, बैंक जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

जुलाई के महीने में बैंक में कुल 15 छुट्टियां पड़ेंगी। इसमें 6 साप्ताहिक अवकाश और 9 छुट्टियां त्योहारों की वजह से रहेंगी। ऐसे में आप उन महत्वपूर्ण दिनों की लिस्ट देख लें, जब बैंक बंद रहेंगे। 

नई दिल्ली. जुलाई में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में आप उन महत्वपूर्ण दिनों की लिस्ट देख लें, जब बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई के महीने में बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें 9 रिजर्व बैंक की तरफ से छुट्टी और बाकी हफ्ते की छुट्टियां शामिल हैं। 

विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं 
यह ध्यान रखने वाली बात है कि विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकिंग छुट्टी विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों की अधिसूचना पर भी निर्भर करते हैं। जुलाई 2021 में बैंक की छुट्टियों की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। 

Latest Videos

रथ यात्रा (भुवनेश्वर और इम्फाल में बैंक बंद): 12 जुलाई
भानु जयंती (गंगटोक में बैंक बंद): 13 जुलाई
दुरुकपा तेस्ची (गंगटोक में बैंक बंद): 14 जुलाई
हरेला (देहरादून में बैंक बंद): 16 जुलाई  
खर्ची पूजा (अगरतला-शिलांग में बैंक बंद): 17 जुलाई
गुरु रिम्पोछे का थुंगकर त्शेचु (गंगटोक में बैंक बंद): 19 जुलाई 
बकरीद (जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम में बैंक बंद): 20 जुलाई
बकरी ईद (ईद-उल-जुहा) (ईद-उइ-अधा): 21 जुलाई
केर पूजा: 31 जुलाई

इन छुट्टियों के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टियां होती हैं। 
4 जुलाई - रविवार
10 जुलाई - दूसरा शनिवार
11 जुलाई - रविवार
18 जुलाई - रविवार
24 जुलाई- चौथा शनिवार
25 जुलाई - रविवार
  
अगर आप इन छुट्टियों का ट्रैक रखते हैं, तो बेहतर तरीके से बैंक लेनदेन कर सकते हैं। लंबे वीकेंड के लिए भी आप अपनी छुट्टियों को अच्छे से प्लान कर सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट