राेड साइड खड़े कपल को बंदूक की दम पर लूटने की कोशिश, तभी चोरों का काल बनकर आई कार, देखें वीडियो

Published : Jun 20, 2023, 11:23 AM IST
theives hit by car

सार

सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि टक्कर लगने से एक बदमाश के पैर की हड्डी चकनाचूर हो जाती है और वह जैसे ही उठता है, पैर रबर के जैसे मुड़ जाता है। देखें वायरल वीडियो…

ट्रेंडिंग डेस्क. ट्विटर पर सड़क पर लूट की कोशिश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार लुटेरे बंदूक की दम पर एक कपल को लूटने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी पीछे से एक तेज रफ्तार एसयूवी कार मानो काल बनकर उनके पीछे आती है। इसके पहले की बदमाश कपल से लूटपाट कर पाते, तेज रफ्तार एसयूवी चालक बदमाशों को देखकर गाड़ी उनकी ओर मोड़ देता है और दोनों बाइक समेत कई फीट दूर जाकर गिरते हैं मौका देखकर कपल वहां से भाग जाता है, वहीं दूसरे सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि टक्कर लगने से एक बदमाश के पैर की हड्डी चकनाचूर हो जाती है और वह जैसे ही उठता है, पैर रबर के जैसे मुड़ जाता है। देखें वायरल वीडियो…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो