भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है, जानें कब अपने चरम पर पहुंचेगा संक्रमण?

Published : Jul 05, 2021, 03:54 PM IST
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है, जानें कब अपने चरम पर पहुंचेगा संक्रमण?

सार

एसबीआई की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में दूसरी लहर 7 मई को चरम पर थी। दूसरी लहर अप्रैल में भारत में आई और मई में चरम पर पहुंच गई, जिससे दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों के हजारों परिवार को प्रभावित किया। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है। एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में पता चला है कि अगस्त में आने वाली तीसरी लहर सितंबर में अपने चरम पर होगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान गई थी। ऐसे में अब तीसरी लहर को लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है। 

सितंबर 2021 में चरम पर होगी तीसरी लहर
लाइव मिंट रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई रिसर्च की पब्लिश रिपोर्ट को 'कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन' नाम दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर सितंबर 2021 में चरम पर होगी।

7 मई को चरम पर थी दूसरी लहर
एसबीआई की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारत में दूसरी लहर 7 मई को चरम पर थी। दूसरी लहर अप्रैल में भारत में आई और मई में चरम पर पहुंच गई, जिससे दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों के हजारों परिवार को प्रभावित किया। 

अगस्त में बढ़ने लगेंगे केस
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, भारत में जुलाई के दूसरे हफ्ते में लगभग 10,000 केस हो सकते हैं। हालांकि अगस्त के दूसरे हफ्ते से इन केस में वृद्धि होना शुरू हो जाएगा। 

24 घंटे में 42,352 मरीज ठीक हुए
देश में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 42,352 मरीज ठीक हुए और 723 की मौत हुई। 39,796 नए कोविड केस दर्ज किए गए। भारत में कुल कोविड -19 मामलों की संख्या अब 3,05,85,229 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख से अधिक है। 

भारत में अब 4.82 लाख से अधिक एक्टिव कोविड -19 कैस हैं, जबकि देश अब तक 35 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली