पूंछ से दुश्मनों का शिकार करता है ये स्पाइडर सांप, अद्भुत वीडियो वायरल

Published : Aug 20, 2024, 04:31 PM IST
पूंछ से दुश्मनों का शिकार करता है ये स्पाइडर सांप, अद्भुत वीडियो वायरल

सार

जीव जगत अपने आप में एक विचित्र और अद्भुत दुनिया है। यहाँ हर जीव की अपनी एक अलग खान-पान शैली, जीवनशैली और आहार पद्धति होती है। ऐसे ही एक अद्भुत वीडियो जीव जगत से सामने आया है।

जीव जगत अपने आप में एक विचित्र और अद्भुत दुनिया है। यहाँ हर जीव की अपनी एक अलग खान-पान शैली, जीवनशैली और आहार पद्धति होती है। ऐसे ही एक अद्भुत वीडियो जीव जगत से सामने आया है। आमतौर पर सांप चूहे, छिपकली, मेंढक और अन्य छोटे जीवों का शिकार करके अपना पेट भरते हैं। लेकिन एक सांप ऐसा भी है जो अपने शिकार को अपनी तरफ खींच लाता है। सुनने में अजीब लगे पर ये सच है।

इस सांप का नाम है ईरानियन स्पाइडर स्नेक। इसकी बनावट ही ऐसी है कि यह अन्य पक्षियों या मकड़ियों का शिकार करने वाले जीवों को चकमा दे देता है। इस सांप की पूंछ के सिरे पर एक छोटी सी मकड़ी जैसी संरचना होती है। जब इस सांप को भूख लगती है तो यह कहीं भी चुपचाप सोने का नाटक करता है। पर अपनी पूंछ पर बनी मकड़ी जैसी आकृति को ऐसे हिलाता रहता है जैसे कोई मकड़ी इधर-उधर भाग रही हो। ऐसे में मकड़ी, कीड़े-मकोड़े आदि को अपना भोजन बनाने वाले पक्षी इस सांप की पूंछ की तरफ आकर्षित होते हैं और उसे मकड़ी समझकर उसे खाने के लिए आते हैं और खुद ही सांप के मुंह में समा जाते हैं। इस तरह अनजाने में ही ये पक्षी इस सांप का भोजन बन जाते हैं। और यह सांप आराम से लेटे-लेटे ही अपना पेट भर लेता है। कितना अजीब है न ये जीव जगत।

 अमेजिंग नेचर नाम के ट्विटर पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। बता दें कि पूंछ पर मकड़ी जैसी आकृति वाला यह स्पाइडर टेल्ड स्नेक बेहद जहरीला सांप होता है, जो मध्य पूर्वी देश पश्चिमी ईरान और इराक की सीमा पर अधिकतर पाया जाता है। यह अपनी पूंछ पर बनी इस स्पाइडर आकृति को इधर-उधर हिलाकर मकड़ियों को खाने वाले जीवों को आकर्षित करता है। जैसे ही वे पास आते हैं, यह उन्हें अपने मुंह में दबोच लेता है। 

 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका