ये है 'हिंदुस्तान की अंतिम दुकान', जानिए ऐसा क्या मिलता है यहां जिसे आनंद महिंद्रा ने बताया 'बेशकीमती'

आनंद महिंद्रा ने आज एक पोस्ट को री-ट्वीट किया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। यह है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने लास्ट ढाबा, लास्ट कैफे, हाइएस्ट विलेज शेयर किए हैं। 

नई दिल्ली। भारत में चीन सीमा पर अंतिम दुकान चाय की है, जहां मैगी भी मिलता है। इस दुकान का नाम है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान (Hindustan ki Antim Dukan). यह दुकान गुरुवार को सोशल मीडिया पर खूब छाई रही। आनंद महिंद्रा ने इस दुकान की इमेज को अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर री-ट्वीट किया है। इसके बाद यह दुकान पूरे दिन खूब वायरल रही। 

 

Latest Videos

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया गया था। इसमें प्लेट में मैगी की फोटो के साथ सामने चाय की दुकान दिखाई दे रही है। इस पर लिखा है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान। यह दुकान भारत-चीन सीमा पर स्थित है। इस पोस्ट को आनंद महिंद्रा ने री-ट्वीट किया और इसके साथ लिखा, one of the best selfie spots in India? An unmatchable slogan: Hindustan ki Antim Dukan. A cup of tea there is priceless. यानी भारत में सबसे अच्छे सेल्फी स्पॉट में से एक? एक अतुलनीय स्लोगन: हिंदुस्तान की अंतिम दुकान। यहां पर एक कप चाय पीना भी बेशकीमती होगा। 

यह भी पढ़ें: छात्राएं धर्म के नाम पर क्लास में भी पहनना चाहती हैं hijab, जानें कैसी है पैगंबर मुहम्मद के वंशज की लाइफस्टाइल 

द बेटर इंडिया ट्विटर हैंडल से एक दुकान के साथ मैगी की फोटो पोस्ट की गई थी। इस दुकान का नाम है हिंदुस्तान की अंतिम दुकान। यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यह भारत और चीन सीमा के नजदीक भारत के अंतिम गांव माणा के छोर पर स्थित है। इसके बाद कोई दूसरी दुकान नहीं है। माणा गांव उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है और यह दुकान अब एक मशहूर सेल्फी प्वाइंट बन गई है। 

यह भी पढ़ें: युवती की मौत के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सुनकर परिजनों को लगा सदमा, बोले- यह कब हुआ 

माणा गांव का नाम पहले मणिभद्रपुरम था। माना जाता है कि पांडव इसी गांव से होकर स्वर्ग गए थे। माणा गांव में यह दुकान चंदेर सिंह बड़वाल ने करीब 25 साल पहले खोली थी। बहरहाल, आनंद महिंद्रा के इस दुकान की इमेज को री-ट्वीट किए जाने के बाद ऐसे लोगों ने अपनी यादें शेयर करते हुए फोटो शेयर की, जो पहले कभी यहां गए हुए थे और उन्होंने भी सेल्फी ली हुई थी।

 

 

इसके बाद आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, उन्हें चाय की इस दुकान को लेकर जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस गांव की कई अद्भुत फोटो शेयर की गई है। लोगों ने इसके बारे में लिखा है लास्ट विलेज, हाइएस्ट रेस्टोरेंट, लास्ट ढाबा। आनंद महिंद्रा ने कहा कि वह उनमें से कुछ तस्वीरों को शेयर करेंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'