
नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में The Tinder Swindler नाम से एक डाक्युमेंट्री रिलीज हुई है। टिंडर जो कि एक डेटिंग ऐप है और स्विंडलर यानी ठग। हालांकि, यह डॉक्युमेंट्री एक वास्तविक घटना पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि डेटिंग ऐप टिंडर पर किस तरह महिलाओं के साथ ठगी हो रही है। हालांकि, टिंडर मैनेजमेंट की ओर से इस पर सफाई भी दी गई है कहा गया कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसा कुछ नहीं है।
ठग का किरदार साइमन लिवाय ने निभाया है और असल जिंदगी में यह शिमोन हाएत की रियल लाइफ स्टोरी है। फ्रांस का रहने वाला शिमोन कई बार फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया है। एक बार वह फ्रांस की पुलिस को चकमा देकर इजरायल भाग गया। वहां डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए महिलाओं से दोस्ती करता है। शिमोन लड़कियों को झूठी कहानियां सुनाकर अपने जाल में फंसा लेता है।
यह भी पढ़ें: युवती की मौत के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सुनकर परिजनों को लगा सदमा, बोले- यह कब हुआ
शिमोन महिलाओं से पैसा मांगता रहता है और धीरे-धीरे यह रकम करीब 75 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है। हालांकि, डेटिंग ऐप टिंडर ने इस डाक्युमेंट्री के रिलीज के होने के बाद साइमन लिवाय को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया। टिंडर ऐप मैनेजमेंट के मुताबिक, इस नाम से या किसी भी और नाम से कोई फ्रॉड उनके ऐप पर नहीं है। हालांकि, डिजिटली फर्जीवाड़े के इस दौर में यह संभव है कि लोग ऐसे जालसाजी और ठगी के शिकार हो जाएं। ऐसे में यह डाक्युमेंट्री काफी हद तक उन्हें सतर्क करने और आंखें खोल देने वाली साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: छात्राएं धर्म के नाम पर क्लास में भी पहनना चाहती हैं hijab, जानें कैसी है पैगंबर मुहम्मद के वंशज की लाइफस्टाइल
इस डाक्युमेंट्री में बताया गया है कि साइमन के ठगी का तरीका क्या था, यह जानने के लिए नेटफ्लिक्स की यह डॉक्युमेंट्री देखी जा सकती है। वहीं भारत में भी ऐसे केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में 36 साल एक शख्स को एक महिला ने कैद करके रखा था। महिला ने धीरे-धीरे उससे छह लाख रुपए वसूल लिए थे। यह शख्स भी महिला से टिंडर ऐप पर मिला था। महिला ने उसे ठाणे बुलवाया और अपने साथियों की मदद से उसे बंधक बना लिया। इस महिला ने छोड़ने के लिए दस लाख रुपए मांगे थे। इसी तरह गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन ने डेटिंग ऐप टिंडर पर अकाउंट खोला। कंपनी के कर्मचारियों ने उससे 65 लाख रुपए बतौर फीस वसूल कर लिए। जब उसे शक हुआ था आगे पैसा देने से मना कर दिया। दरअसल अकाउंट खोलने के बाद इस शख्स के संपर्क में एक महिला कर्मचारी आई और तरह-तरह के दावे कर फीस के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News