कुछ महीने पहले इसे डांसिंग रोबो डॉग समझा गया.. असली रूप अब आया समाने, Video में देखिए क्या कर रहा ये

कुछ समय पहले तक जिसे फनी डांसिंग रोबो डॉग समझा जा रहा था, उसकी हकीकत अब सामने आई है। एक वायरल वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह नाचने वाला कुत्ता नहीं फ्यूचर सोल्जर यानी भविष्य का सैनिक है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2022 7:46 AM IST / Updated: Jul 23 2022, 01:49 PM IST

मास्को। दुनियाभर में विशेषज्ञ अब इस बात को लेकर आशंकित हैं कि वह दिन दूर नहीं, जब रियल लाइफ में ब्लैक मिरर आ जाएगा। कुछ समय पहले जब एक अमरीकी कंपनी ने बोस्टन में आयोजित एक रोबोट को लाइट मशीनगन के जरिए फायरिंग करते दिखाया था, तब लोग इसे हैरत से देख रहे थे। करीब पांच फुट लंबे और 190 पाउंड वजनी इस इंसान जैसे दिखने वाले ह्यूमनाइड रोबोट को एटलस नाम दिया गया है। तब प्रदर्शनी में यह दिखाया गया कि वह तमाम बाधाओं को पार सकता है, लंबी-लंबी छलांगे लगा सकता है और हर वह काम कर सकता है, जो शायद एक सैनिक भी नहीं कर पाए। 

बहरहाल, अब रोबोट सैनिकों के इस क्रम  में रूस से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ते की आकृति वाले रोबोट की पीठ पर मशीनगन फिट है। वह आगे-पीछे, दाएं-बाएं हर दिशा में बड़ा चौकन्ना होकर लक्ष्य को केंद्रित करते हुए फायरिंग कर रहा है। इसके डिजाइन ने सोशल मीडिया पर तब ध्यान खींचा था, जब इसे पहली बार पेश किया गया। तब कोई नहीं जानता था कि इसका इस्तेमाल किस रूप में होने वाला है। क्योंकि प्रदर्शनी में उस समय जब इस सामने लाया गया तो यह डांस कर रहा था और लोगों ने समझा यह महज एक खिलौना टाइप डांसिंग डॉग बनकर रह जाएगा। 

 

 

यह कोई फनी डांसिंग रोबोट डॉग नहीं था, इसका असली रूप अब सामने आया 
बहरहाल, अब जो इसका वीडियो सामने आया है इसमें देखा जा सकता है कि रोबो डॉग की पीठ पर मशीनगन फिट किया गया है और वह किसी ऊंची बर्फीली जगह पर दिए हुए टारगेट पर फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए यूजर ने एक चेतावनीभरा कैप्शन लिखा, कुछ समय पहले तक फनी डांसिंग रोबोट डॉग को अलग-अलग तरीके से नाचते हुए देखकर मस्ती करने और हंसने वालों को अब इसका यह रूप देखकर आक्रोशित होना चाहिए। 

'एटलस' का वीडियो सामने के कुछ दिन बाद जारी हुई डांसिंग रोबो डॉग की फुटेज 
दरअसल, यह रोबो डॉग अमरीकी कंपनी के उस ह्यूमनॉइड रोबोट 'एटलस' के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जिसे एक वीडियो क्लिप में उछलते-कूदते, भागते-दौड़ते और तमाम तरह की कलाबाजियां करते दिखाया गया है। इसका वजन 190 पाउंड के करीब है और लंबाई लगभग 5 फुट है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये फ्यूचर रोबो सोल्जर खुद से चलेंगे और युद्धभूमि में फैसले लेंगे या फिर इन्हें प्रोग्रामिंग के तहत कहीं से और से बैठा शख्स चलाएगा। जो भी हो, आने वाले समय युद्ध जितना रोचक होने जा रहा, उतना ही खतरनाक और जानलेवा भी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Read more Articles on
Share this article
click me!