हाथी के 3 बच्चे खेलते हुए अचानक करने लगे पटका-पटकी, एक पर हावी हो गए दो.. वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

हाथियों का झुंड जंगल में चर रहा था। इस झुंड में हाथियों के बच्चे भी शामिल थे। तीन बच्चों ने आपस में खेलना शुरू किया और पटका-पटकी करने लगे। इनमें दो हाथी के बच्चे एक पर अपनी जोर-आजमाइश कर रहे थे। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर हाथियों के बहुत से वीडियो उपलब्ध हैं। इनकी हरकतें इतनी प्यारी होती हैं कि लोग इन्हें बार-बार देखना चाहते हैं। अपने प्राकृतिक आवास यानी जंगल में रहते हुए ये ज्यादा आनंद से रहते हैं। ये जंगली जानवर कभी भी अपनी हरकतों और क्यूटनेस से आपको निराश नहीं करते बल्कि, चौंका जरूर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड जंगल में घूम रहा है। इस झुंड में बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से कुछ बच्चों ने प्यारी सी हरकत करते हुए मजेदार नाटक दिखाया, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। वीडियो को दो दिन पहले शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट की ओर से पोस्ट किया गया था। यह एक इंस्टाग्राम पेज है, जो हाथियों के आकर्षक तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। 

Latest Videos

 

यह केन्या में स्थित एक संगठन है, जो इस क्षेत्र में अनाथ युवा हाथियों को बचाता है, उनका पुनर्वास करता है और फिर उन्हें मुक्त कर देता है। पोस्ट को शेयर करते हुए संगठन ने लिखा, रोहो नर्सरी का ताज पहनाया गया राजा है! वास्तव में, वह झुंड में सबसे पुराना है, लेकिन हम थोड़ा धूमधाम और परिस्थिति जोड़ना पसंद करते हैं। अपनी शाही स्थिति के अनुरूप, वह सिर्फ अपने राज्य में रहता है और उसके साथ खेलने के लिए सेवकों की प्रतीक्षा करता है। 

ताकत में वह दोनों पर हावी हो सकता है, मगर ऐसा करता नहीं कभी 
पोस्ट में आगे लिखा है, यहां वह एसोइट और तब्बू से जुड़ गया है। हालांकि वे रोहो से काफी छोटे हैं। वे कुश्ती के जरिए अपने प्यार को साझा करते हैं। यह देखकर हमें गर्व होता है कि रोहो धीरे से उनके साथ कैसे खेलता है। वापस बैठकर उन्हें अपने साथ मस्ती करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ताकत में जहां वह आसानी से दोनों पर हावी हो सकता है, मगर ऐसा वह  नहीं करता। हमारा छोटा राजा एक मैच्योर और दयालु हाथी में बदल रहा है। शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को करीब सवा लाख बार देखा गया है और 21,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है। मैंने इन वीडियो को देखकर बहुत कुछ सीखा है। एक अन्य ने कहा, सुंदर स्मार्ट कीमती बच्चे, मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। सबसे खूबसूरत बुद्धिमान प्राणी जो हमारे लिए आनंद लेने और प्यार करने के लिए भगवान द्वारा बनाए गए हैं। उनकी क्यूट हरकत की तारीफ करते हुए एक तीसरे यूजर ने बस इतना ही कहा, मैं प्यार करता हूं कि वे एकदूसरे के साथ कैसे मिक्स हो जाते हैं। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts