
Tiger Bear fight Viral Video: एक रोमांचक और भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में जंगल के बीचोंबीच सड़क पर मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर एक टाइगर से भिड़ जाती है। बताया जा रहा है कि यह मंजर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले से अबूझमाड़ क्षेत्र के पांगुड़ में बन रही नई सड़क पर कैमरे में कैद हुआ है। हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र का होने का दावा कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू अपने बच्चों को बचाने के लिए बाघ से भिड़ जाती है। दोनों के बीच संघर्षपूर्ण आमना-सामना होता है। बाघ और भालू एक-दूसरे को घूरते हैं। टाइगर गुस्से में गुर्राता है, लेकिन भालू पीछे नहीं हटती। अपने बच्चे को बचाने के लिए वह आक्रामक रुख अख्तियार करती है। टाइगर पहले नीचे सिर झुकाकर बैठता है, जैसे आक्रमण से बचना चाहता हो लेकिन जब भालू उस पर हावी होती है तो वह मौके से जान बचाकर भाग खड़ा होता है।
बाघ के भाग जाने के बाद भी मादा भालू रुकती नहीं, वह टाइगर के पीछे-पीछे दौड़ती है, यह दिखाने के लिए कि उसके बच्चे की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। इस पूरे दौरान उसका बच्चा पीठ पर चिपका हुआ उसकी हिम्मत का गवाह बना रहता है।
इस मार्मिक और रोमांचक दृश्य को एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और जंगल की यह कहानी इंसानों के दिल तक पहुंच गई।
बीजेपी नेता और मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा: मां आखिर मां होती है… अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही सड़क पर मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई। मां के मातृत्व के आगे टाइगर को भागना पड़ा।
अबूझमाड़ का क्षेत्र जैव विविधता के लिहाज से काफी समृद्ध है। लेकिन इस तरह की घटनाएं कैमरे में आना दुर्लभ होता है। यह वीडियो न सिर्फ वन्यजीवों के स्वभाव को दर्शाता है, बल्कि 'मां' की भावना को भी जीवंत करता है, चाहे वह इंसान की हो या किसी वन्य जीव की।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News