नहीं देखी होगी कभी टाइगर की ऐसी छलांग, इंटरनेट की दुनिया में छा गया ये वीडियो

Published : Apr 18, 2022, 05:16 PM IST
नहीं देखी होगी कभी टाइगर की ऐसी छलांग, इंटरनेट की दुनिया में छा गया ये वीडियो

सार

इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस टाइगर को रिलीज करने के लिए सुंदरवन लाया गया था।  

ट्रेडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी परवीन कासवान (Parween Kaswan) ने एक वीडियो पोस्ट किया है। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। यह एक टाइगर (tiger ) का वीडियो है जिसमें वो छलांग लगाकर पानी में कूद जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको फिल्म लाइफ ऑफ पाई की याद आ जाएगी। दरअसल, इस बाघ को रेस्कयू करके सुंदर वन में छोड़ना था। बाघ ने नाव से ऐसी छलांग लगाई की इसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। अब ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में छा गया है।

 

 
 
क्या लिखा IFS अधिकारी ने
ट्विटर में वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी परवीन कासवान ने लिखा- बाघ ने लगाई जोरदार छलांग। सुंदरबन से बाघ को रेस्क्यू करने और छोड़ने का एक पुराना वीडियो। बता दें कि यह वीडियो 1 मिनट 49 सेकेंड का है। इस वीडियो को यूजर्स देखकर कमेंट भी कर रहे हैं।

तैराकी करते भी दिखा बाघ
इस वीडियो में बाघ की छलांग तो है ही इसके साथ ही उसकी तैराकी भी जबरदस्त है।  इसमें वो तैराकी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी तैराकी को लेकर भी लोगों ने कमेंट किया है। बता दें कि इससे पहले इसी अधिकारी ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था। फरवरी में उन्होंने हिमालयन ब्लैक बियर के रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था। आजादी कैसी दिखाई देती है।

कैसे कमेंट किए 
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- गुर्राहट के साथ टाइगर ने क्या गजब की जंप लगाई है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' की याद आ गई। 
इसे भी पढ़ें- इस जीव में ऐसी खूबी की इसे मार दिया जाता है, नीला होता है इसका खून, कीमत 11 लाख रुपए लीटर  

एयर होस्टेस का वीडियो वायरल, फेयरवेल स्पीच में कहीं ऐसी बात की सुनकर भावुक हो गए पैसेंजर
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH