नहीं देखी होगी कभी टाइगर की ऐसी छलांग, इंटरनेट की दुनिया में छा गया ये वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस टाइगर को रिलीज करने के लिए सुंदरवन लाया गया था।  

Pawan Tiwari | Published : Apr 18, 2022 11:46 AM IST

ट्रेडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर IFS अधिकारी परवीन कासवान (Parween Kaswan) ने एक वीडियो पोस्ट किया है। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। यह एक टाइगर (tiger ) का वीडियो है जिसमें वो छलांग लगाकर पानी में कूद जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको फिल्म लाइफ ऑफ पाई की याद आ जाएगी। दरअसल, इस बाघ को रेस्कयू करके सुंदर वन में छोड़ना था। बाघ ने नाव से ऐसी छलांग लगाई की इसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। अब ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में छा गया है।

 

Latest Videos

 
 
क्या लिखा IFS अधिकारी ने
ट्विटर में वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी परवीन कासवान ने लिखा- बाघ ने लगाई जोरदार छलांग। सुंदरबन से बाघ को रेस्क्यू करने और छोड़ने का एक पुराना वीडियो। बता दें कि यह वीडियो 1 मिनट 49 सेकेंड का है। इस वीडियो को यूजर्स देखकर कमेंट भी कर रहे हैं।

तैराकी करते भी दिखा बाघ
इस वीडियो में बाघ की छलांग तो है ही इसके साथ ही उसकी तैराकी भी जबरदस्त है।  इसमें वो तैराकी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसकी तैराकी को लेकर भी लोगों ने कमेंट किया है। बता दें कि इससे पहले इसी अधिकारी ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था। फरवरी में उन्होंने हिमालयन ब्लैक बियर के रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था। आजादी कैसी दिखाई देती है।

कैसे कमेंट किए 
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- गुर्राहट के साथ टाइगर ने क्या गजब की जंप लगाई है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' की याद आ गई। 
इसे भी पढ़ें- इस जीव में ऐसी खूबी की इसे मार दिया जाता है, नीला होता है इसका खून, कीमत 11 लाख रुपए लीटर  

एयर होस्टेस का वीडियो वायरल, फेयरवेल स्पीच में कहीं ऐसी बात की सुनकर भावुक हो गए पैसेंजर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule