टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं प्रदीप गंडावे, यूजर्स ने कमेंट कर कहा- ये तो केजरीवाल लगते हैं

IAS अधिकारी टीना डाबी ने 2016 में UPSC में टॉप किया था। वहीं, प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने सगाई कर ली और 22 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं।  

ट्रेंडिंग डेस्क. IAS टीना डाबी (tina dabi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही है। टीना और प्रदीप गंडावे (pradeep gawande) ने अपने सगाई की फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया में टीना डाबी के शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है।  2016 में टीना डाबी ने UPSC टॉप किया था। उसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं। 2016 में UPSC एग्जाम में सेंकेड टॉपर रहे अतहर आमिर से उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्यार हो गया था। 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी लंबी नहीं ;चली और 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। टीना डाबी अब प्रदीप गंडावे से शादी करने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- इस इंसान से दोबारा शादी करने जा रही है UPSC टॉपर टीना डाबी, 2 साल में ही टूट गई थी पहली शादी

Latest Videos

शादी का कार्ड वायरल 
प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कपल्स का नाम लिखा हुआ है और दोनों शादी की डेट के साथ होटल का भी नाम दिया गया है। 

13 साल बड़े हैं प्रदीप
प्रदीप गंडावे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं। वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।  प्रदीप गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रहे हैं।  फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। बता दें कि इससे पहले वो राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर भी रहे थें इस दौरान उनके ऊपर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था। 
 

कौन हैं IAS टीना डाबी
टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वह राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था। उनकी बहन भी IAS हैं। उनकी बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी।

 

 

यूजर्स ने किए कई कमेंट
सोशल मीडिया पर चर्चा टीना डाबी की दूसरी शादी पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर में #TinaDabi ट्रेंड कर रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं।
एक यूज़र ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा-'प्यार में उम्र कोई रुकावट नहीं होती। आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। दोनों का बहुत-बहुत बधाई। एक यूज़र ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'पहली बार देखने में प्रदीप, अरविंद केजरीवाल लग रहे हैं। लेकिन टीना डाबी को बधाई।' 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत