टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं प्रदीप गंडावे, यूजर्स ने कमेंट कर कहा- ये तो केजरीवाल लगते हैं

Published : Mar 29, 2022, 03:45 PM IST
टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं प्रदीप गंडावे, यूजर्स ने कमेंट कर कहा- ये तो केजरीवाल लगते हैं

सार

IAS अधिकारी टीना डाबी ने 2016 में UPSC में टॉप किया था। वहीं, प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने सगाई कर ली और 22 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं।  

ट्रेंडिंग डेस्क. IAS टीना डाबी (tina dabi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही है। टीना और प्रदीप गंडावे (pradeep gawande) ने अपने सगाई की फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया में टीना डाबी के शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है।  2016 में टीना डाबी ने UPSC टॉप किया था। उसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं। 2016 में UPSC एग्जाम में सेंकेड टॉपर रहे अतहर आमिर से उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्यार हो गया था। 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी लंबी नहीं ;चली और 2 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। टीना डाबी अब प्रदीप गंडावे से शादी करने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- इस इंसान से दोबारा शादी करने जा रही है UPSC टॉपर टीना डाबी, 2 साल में ही टूट गई थी पहली शादी

शादी का कार्ड वायरल 
प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कपल्स का नाम लिखा हुआ है और दोनों शादी की डेट के साथ होटल का भी नाम दिया गया है। 

13 साल बड़े हैं प्रदीप
प्रदीप गंडावे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं। वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।  प्रदीप गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर भी रहे हैं।  फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। बता दें कि इससे पहले वो राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर भी रहे थें इस दौरान उनके ऊपर रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था। 
 

कौन हैं IAS टीना डाबी
टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वह राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था। उनकी बहन भी IAS हैं। उनकी बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी।

 

 

यूजर्स ने किए कई कमेंट
सोशल मीडिया पर चर्चा टीना डाबी की दूसरी शादी पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ट्विटर में #TinaDabi ट्रेंड कर रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं।
एक यूज़र ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा-'प्यार में उम्र कोई रुकावट नहीं होती। आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। दोनों का बहुत-बहुत बधाई। एक यूज़र ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'पहली बार देखने में प्रदीप, अरविंद केजरीवाल लग रहे हैं। लेकिन टीना डाबी को बधाई।' 
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH