निर्माणाधीन भवन को ढंकने के लिए सिर्फ हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

Published : Mar 29, 2022, 02:45 PM IST
निर्माणाधीन भवन को ढंकने के लिए सिर्फ हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

सार

अपने आसपास आपने जरूर देखा होगा कि जब भवन निर्माण चल रहा होता है तो कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल-मिट्टी उड़ती है इससे बचने के लिए हरे रंग के पर्दे का इस्तेमाल कर बिल्डिंग को ढंक दिया जाता है, लेकिन यह कपड़ा हरे रंग का होता है। 

नई दिल्ली। ऊंचे-ऊंचे भवन-इमारतें बनते तो आपने देखा होगा। शहरों में निर्माणाधीन इमारतों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां कई इमारतें ऐसी भी देखी होंगी, जिन पर हर रंग का कपड़ा या महीन पर्दा लगा रहता है। इससे उस निर्माणधीन भवन को ढंक दिया जाता है। यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि हरे रंग के कपड़े से भवन को क्यों ढंका जाता है। 

निर्माणाधीन भवन को ढंकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल होना आम बात है, लेकिन यह कपड़ा हरे रंग का ही क्यों होता है, यह लॉजिक कम लोग ही जानते हैं। आइए जानते हैं भवन निर्माण के दौरान उसे हरे रंग के कपड़े से ही क्यों ढंकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 10 देश जहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम माचिस की एक डिब्बी से भी कम 

...ताकि श्रमिकों का ध्यान नहीं भटके
दरअसल, भवन निर्माण के दौरान हरे रंग के कपड़े से ढंकने के पीछे यह तर्क दिया  जाता है कि इससे कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे श्रमिकों का ध्यान बाहर नहीं भटके। कई लोगों को ऊंची जगह काम करने से डर लगता है। ऐसे में कारीगर जब ऊंचाई से नीचे देखते हैं, तो अक्सर घबराहट होने लगती है। ऐसे में मन नहीं भटके, इसके लिए इस रंग के कपड़े लगाए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel के बढ़ते दाम: सोशल मीडिया यूजर्स ने किए फनी कमेंट, कहा- गर्लफ्रेंड छोड़ो तेल बचाओ

धूल-मिट्टी के कण उड़ने से आसपास  के लोगों को समस्या 
इसके अलावा, एक तर्क और दिया जाता है कि भवन निर्माण  जब शुरू होता है, तब रोज कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल-मिट्टी और सीमेंट के कण उड़ते रहते हैं। ऐसे में निर्माणाधीन इमारत के आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कपड़े से बिल्डिंग को ढंकने पर यह परेशानी काफी हद तक कम जाती है और धूल-मिट्टी के कण बाहर नहीं आ पाते। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है दाम 

रात में तेजी से रिफ्लेक्ट होता है यह रंग 
हालांकि, आप ये सोच रहे होंगे कि निर्माणाधीन भवन को हरे रंग के कपड़े से ही क्यों ढंका जाता है, किसी और रंग के कपड़े से क्यों नहीं। इसका कारण है कि हरा रंग अन्य रंगों की  तुलना में दूर से नजर आता है। इसके साथ ही रात में थोड़ी सी रौशनी पड़ने पर भी इस रंग का कपड़ा आसानी से दिखाई पड़ता है, इसलिए बिल्डिंग बनाते समय समय उसे हरे रंग के कपड़े से ढंक दिया जाता है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH