सार
Today Petrol and Diesel Rate: दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं, कई ऐसे भी देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in India) बेहद सस्ती है। वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले लगभग 50 गुना तक कम है।
नई दिल्ली। Today Petrol and Diesel Rate: भारत में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गए हैं। विभिन्न राज्यों में पेट्रोल के दाम जहां सौ रुपए पार कर चुके हैं। वहीं, डीजल के दाम भी 90 रुपए से अधिक चल रहे हैं। पेट्रोल लोगों की रोज की जरूरतों में शामिल है। इसके दाम घटने या बढ़ने का असर काफी व्यापक होता है। वहीं, दुनियाभर में आज भी कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल बेहद सस्ता है। यहां पेट्रोल की कीमत भारत (Petrol Rate in India) से 50 गुना सस्ती है। आइए जानते हैं दुनियाभर में 10 ऐसे देश जहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है।
हालांकि, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह ग्लोबल है और इस वजह से कई देशों में दाम काफी ज्यादा है, जबकि वेनेजुएला, लीबिया,ईरान और अंगोला जैसे देश भी हैं जहां पेट्रोल काफी सस्ता है। आइए जानते हैं दुनियाभर में 10 ऐसे देश जहां पेट्रोल की कीमत सबसे कम है।
इन 10 देशों में पेट्रोल सबसे सस्ता-
वेनेजुएला ऐसा देश है जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1 रुपए 90 पैसे यानी 0.025 डॉलर है, जो भारत से करीब 50 गुना कम है।
लीबिया में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 2 रुपए 43 पैसे यानी 0.32 डॉलर है।
ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 3 रुपए 87 पैसे यानी 0.051 डॉलर है।
सीरिया में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 24 रुपए यानी 0.316 डॉलर है।
अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24 रुपए 46 पैसे यानी 0.322 डॉलर है।
कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 26 रुपए 21 पैसे यानी 0.345 डॉलर है।
अंगोला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 26 रुपए 66 पैसे यानी 0.351 डॉलर है।
नाइजीरिया में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 30 रुपए 38 पैसे यानी 0.400 डॉलर है।
कजाखस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 31 रुपए 6 पैसे यानी 0.409 डॉलर है।
तुर्कमेनिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 32 रुपए 51 पैसे यानी 0.428 डॉलर है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel के बढ़ते दाम: सोशल मीडिया यूजर्स ने किए फनी कमेंट, कहा- गर्लफ्रेंड छोड़ो तेल बचाओ
यह भी पढ़ेंः Petrol, Diesel Prices Today : एक हफ्ते में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में छठी बढ़ोतरी, इस साल 4 रुपए हुआ महंगा
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है दाम