OMG! ये आ गई नौबत, बढ़ते दाम ने सोने और चांदी की तरह बनाया कीमती, अब चोरी होने लगा नींबू

नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। यही वजह है कि नींबू इन दिनों कीमती बना हुआ है। मगर क्या आपने कभी यह सुना है कि नींबू चाेरी हो गया। जीं हां, अब नींबू भी चोरी होने लगा और वह भी एक या दो किलो नहीं बल्कि, पूरे 60 किलो। 

नई दिल्ली। नींबू का भाव (Lemon Price) इस कदर बढ़ गया है कि अब उसे चुराने की नौबत आ गई है। सोने और चांदी (Gold and Silver Rate) की तरह उसकी  सुरक्षा करनी पड़ रही है। लोगों को डर है कि थोक नींबू अगर खरीद रहे हैं, तो लुटेरे उनके पीछे पड़ जाएंगे। नींबू लूट की यह खबर पढ़कर आप शायद यही सोचेंगे कि अब इन चीजों पर हंसा जाए या फिर रोएं। वहीं, नींबू के अलावा सब्जियों के बढ़ते भाव ने भी उन्हें कीमती बना दिया है। वैसे भी इन दिनों नींबू की कीमत बढ़ी हुई है और दाम आसमान छू रहे हैं। 

बहरहाल, यह तो सच है कि बढ़ती गर्मी, पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और महंगाई की  वजह से नींबू का भाव  भी बढ़ गया है। शायद यही वजह है कि अब यह कीमती समान  की लिस्ट में इन दिनों शामिल हो गया है। यूपी के शाहजहांपुर जिले से नींबू की चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है। इस चोरी के बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है। चोरी की यह हैरान करने वाली घटना शाहजहांपुर के  तिलहर इलाका स्थित बजरिया सब्जी मंडी का है। 

Latest Videos

सब्जियों के साथ नींबू की चोरी 
दरअसल, शाहजहांपुर में चोेरों ने सब्जी व्यापारी के गोदाम पर हमला बोला। गाेदाम में सब्जियां, रुपए पैसे और दूसरे कई और ऐसे कीमती सामान थे, जिन पर चोर हाथ साफ कर सकते थे। मगर आप शायद यकीन न करे, चोरों ने गोदाम से कुछ और नहीं छुआ, सिर्फ और सिर्फ सब्जियां चुरा ले गए। सब्जियों के साथ जिन चीजों की चोरी हुई, उसमें बड़ी मात्रा में नींबू भी शामिल है। यह चोरी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, जबकि व्यापारी वर्ग इस चोरी से नाराज है। उनका मानना है कि अब रुपए पैसे के अलावा सब्जियों को कहां छिपाएं और उसकी कब तक रखवाली करें। 

एक या दो नहीं पूरे 60 किलो नींबू उड़ा लिए 
बजरिया सब्जी मंडी में मनोज कश्यप नाम के व्यापारी की थोक की दुकान है। वह नींबू, प्याज, मिर्च और लहसुन आदि बेचते हैं। मनोज केे अनुसार, चाेर आधी रात के समय गोदाम में आए  60 किलो नींबू पर हाथ साफ कर दिया। नींबू के दाम बाजार में इन दिनों करीब साढ़े तीन सौ रुपए तक पहुंच गए हैँ। मनोज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि चोरों ने 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और करीब इतना ही लहसुन उड़ा दिया।

हटके में खबरें और भी हैं..

ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा यह वीडियो

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली

धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts