
नई दिल्ली। Today Petrol and Diesel Rate: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate in India) एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। कई शहरों मे तेल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। बीते 8 दिनों में मंगलवार को सातवीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई है। भारत में बीते 22 मार्च से तेल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी शुरू हुई। 24 मार्च को दाम में कोई बदलाव नहीं हुए, लेकिन इसके बाद दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यहां दाम 100.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद नई कीमत 91.47 रुपए हो गई।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि पेट्रोल-डीजल के दाम सिर्फ भारत (Petrol Diesel Rate in Different Countries) में बढ़ रहे हैं और यहीं के लोग इससे परेशान हैं। दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल के दाम भारत से दो गुने से भी अधिक कीमत पर बिक रहे हैं। आज हम आपको ऐसे 10 देशों के नाम और वहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप शायद राहत महसूस करें।
ये 10 देश जहां सबसे महंगा पेट्रोल-
- हांगकांग में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है। यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 218 रुपए 92 पैसे चुकाने पड़ते हैं। यह कीमत डॉलर में 2.88 है।
- नीदरलैंड दूसरा ऐसा देश है, जहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 196 रुपए 34 पैसे है। डॉलर में यह रकम 2.584 है।
- नॉर्वे में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 2.498 डॉलर यानी 189 रुप 79 पैसे है।
- मोनाको में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 189 रुपए 47 पैसे यानी 2.494 डॉलर है।
- जिम्बाब्वे में एक लीटर पेट्रोल के लिए 178 रुपए 76 पैसे यानी 2.353 डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं।
- डेनमार्क में लोग प्रति लीटर पेट्रोल के बदले 177 रुपए 39 पैसे यानी 2.335 डॉलर चुका रहे हैं।
- फिनलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 176 रुपए 81 पैसे यानी 2.327 डॉलर है।
- इटली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 175 रुपए 59 पैसे यानी 2.311 डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं।
- जर्मनी के लोग प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 174 रुपए 76 पैसे यानी 2.300 डॉलर चुका रहे हैं।
- लिचेंस्टीन में एक लीटर पेट्रोल के लिए 173 रुपए 16 पैसे यानी 2.279 डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel के बढ़ते दाम: सोशल मीडिया यूजर्स ने किए फनी कमेंट, कहा- गर्लफ्रेंड छोड़ो तेल बचाओ
यह भी पढ़ेंः Petrol, Diesel Prices Today : एक हफ्ते में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में छठी बढ़ोतरी, इस साल 4 रुपए हुआ महंगा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News