
नकली नोट और काला धन रोकने के लिए 2016 में 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे। पिछले दिनों एक टूरिस्ट को एटीएम से मिला 500 का नोट नकली निकला, जिसे उसने अनजाने में उबर ड्राइवर को दे दिया। यह वाकया उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है। बर्का नाम के रेड्डिट अकाउंट से उसने लिखा कि उसे एटीएम से मिला 500 का नोट नकली था। उसने अपने रेड्डिट अकाउंट पर बताया कि जब उसने यह नोट उबर ड्राइवर को देने की कोशिश की तो क्या हुआ।
उसने लिखा कि उसे 10% भी यकीन नहीं था कि एटीएम से गलत नोट निकल सकता है, लेकिन उसे 90% यकीन है कि उबर ड्राइवर को दिया गया 500 का नोट उसे एटीएम से ही मिला था। उसने बिना जांचे वह नोट उबर ड्राइवर को दे दिया। गुड़गांव के ग्रामीण इलाकों में घूमने के लिए उसने उबर टैक्सी बुक की थी, जिसका किराया 3500 रुपये आया।
नोट देखकर ड्राइवर घबरा गया और चिल्लाने लगा, 'नकली नोट, नकली नोट'। टूरिस्ट ने लिखा कि उसकी घबराहट और बोलने के तरीके से उसे लगा जैसे ड्राइवर उसे कोस रहा हो। उस वक्त उसे खुद पर ही गुस्सा आ रहा था। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि उसने यह समस्या कैसे सुलझाई या नकली नोट के साथ क्या किया।
पोस्ट के साथ टूरिस्ट ने असली और नकली 500 के नोट की तस्वीरें भी शेयर कीं। नकली नोट पर 'मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा था। यह नोट असली नोट के मुकाबले ज्यादा प्लास्टिक जैसा लग रहा था। इस पर 'फुल ऑफ फन' और 'चुराल लेबल' भी प्रिंट था। बिना नाम या कोई जानकारी दिए यह पोस्ट रेड्डिट पर वायरल हो गया। कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने लिखा कि उबर ड्राइवर ने टूरिस्ट की लापरवाही का फायदा उठाकर नोटों में नकली नोट मिला दिया होगा। कुछ का मानना था कि एटीएम से नकली नोट निकलना मुमकिन है। कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि हमारे यहां के घोटाले भी क्रिएटिव होते हैं। कई लोगों ने सलाह दी कि अब से जहां से भी पैसे मिलें, ध्यान से देख लेना चाहिए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News