आसमान से होने लगी नोटों की बारिश, लोगों ने भर लिए जेब, देखें वीडियो

शादी में दूल्हे पर नोटों की माला और बारात में नोट उड़ाए जाने का वीडियो वायरल। इतने नोट बरसे कि मोहल्ले में लूट मच गई।

वायरल न्यूज, indian wedding traditions expenses money showers currency garland groom । भारत में शादी सबसे बड़ा आयोजन होता है। बच्चे के होश संभालते ही मां-पिता उसके जीवनसाथी के चुनाव की चिंता शुरु कर देते हैं। लड़की है तो उसके लिए गोल्ड और दूसरी चीजें जुटानी शुरु कर दी जाती हैं। यदि लड़का है तो बहू के चढ़ावे के लिए ज्वेलरी की खरीददारी शुरु कर दी जाती है। वहीं शादी के फिक्स होते ही घर वालों का तो छोड़िए करीवी रिश्तेदारों की तैयारियां चरम पर पहुंच जाती है। सबसे आनंद का पल शादी वाले दिन आता है।

अमिताभ बच्चन की किस फिल्म का तुर्की में बना रीमेक, जीते थे कई अवार्ड

शादियों के लिए की जाती हैं युद्ध स्तर पर तैयारियां 

मिडिल फैमिली है तो लाखों यदि रईस हैं तो करोड़ों का खर्च करके गेस्ट को वेडिंग नाइट के लिए आमंत्रित किया जाता है । इसके लिए पांडाल को भव्य तरीके से सजाया जाता है। वहीं मेहमानों को प्रभावित करने के लिए दर्जनों प्रकार के फूड और दूसरे इंतजाम किए जाते हैं। वहीं बारात के लिए तो खूब आतिशबाजी और नोटों का इंतजमम किया जाता है।

Bobby Deol की मूवी को मिली Oscar 2025 में एंट्री, 38 भाषाओं में बनी
 

बारात में बरसे नोट, लोगों की हो गई चांदी

देश में नोटों के बिना बारात नहीं लगती है। दूल्हा तो 100 और पांच सौ के नोटों की माला ही पहन लेता है। वहीं जब बारात वधु पक्ष के घर के लिए निकलती है तो पैसों का खूब न्यौछावर किया जाता है। कई शादियों में तो खूब नोटों की गड्डियां लुटाई जाती हैं। यहां भी मामला ऐसा ही लेकिन इसमें नोटों की तादाद इतनी हो गई कि मोहल्ले में लूट ही मच गई।

Latest Videos

 


तमाशबीनों ने जेबों में भर लिए नोट

वीडियो एक शादी का है, जहां वर पक्ष ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए नोटों को हवा में उछाला। भले ही ये 10 और 20 के नोट थे, लेकिन जिस स्पीड से नोटों की बारिश की गई उससे पूरी सड़क पर नोट बिछ गए। कुछ लोगों ने इन नोटों को जमकर लूटा और जेब में भर लिए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव