
ट्रेडिंग डेक्स : जानवर को देखना हर इंसान को पसंद होता है, लोग इन्हें देखने के लिए जंगल सफारी घूमने जाते हैं, इस दौरान आप पहली बार कुछ जानवरों को देखते हैं और उन्हें देखकर अचंभित हो जाते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि आपकी गाड़ी के सामने आया है शेर जैसे खूंखार जानवर आ जाते हैं, जिसके देखकर आपकी जान हलक तक आ जाता है, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
बोनट पर चढ़ गई शेरनी
इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे पर्यटकों के पास अचानक से दो शेरनियां आ जाती हैं। एक शेरनी तो जमीन पर लेट जाती है, लेकिन एक शेरनी पर्टयकों की गाड़ी की बोनट पर आकर चढ़ जाती है। शेरनी को अपने पास देखकर शैलानी डर जाते हैं, लेकिन जब शैलानी देखते हैं कि शेरनी उन पर हमला नहीं कर रही है, तो वह इस पल के आनंद उठाने लगते हैं।
5 हजार से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, यह वीडियो 21 सेकेंड का है, लेकिन जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को तकरीबन पांच हजार से देख चुके हैं। इसके अलावा कई सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
लोग बोले- शुक्र है शेरनी ने हमला नहीं किया
इस वीडियो को सोशल मीडिया इस्टाग्राम अकाउंट nature27_12 से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वास्तव में यह खतरनाक दृश्य है, शुक्र है शेरनी से हमला नहीं किया है। इसके अलावा कुछ लोग शेर जैसे खूंखार जानवर से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जंगल सफारी का लुफ्त उठा रहे थे पर्यटक, गैंडे ने दो किमी तक सरपट दौड़ाया, देखिए हैरान करने वाला ये वीडियो