ऑफिस में एंट्री करते ही दिया इस्तीफा, हैरान कर देगी वजह

एक प्रोडक्ट डिज़ाइनर ने टॉक्सिक बॉस और बेतुकी मांगों के चलते पहले ही दिन नौकरी छोड़ दी। उसने अपना इस्तीफा रेडिट पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है और कार्यस्थल पर विषाक्त माहौल पर बहस छिड़ गई है।

Rupesh Sahu | Published : Oct 13, 2024 11:24 AM IST / Updated: Oct 13 2024, 05:41 PM IST

वायरल न्यूज, toxic workplace product designer quits first day । एक प्रोडक्ट डिजाइनर ने खुलासा किया कि उसने अपने मैजेजर की टॉक्सिक हालातों और अनवांटेड डिमांड की वजह से नौकरी के पहले दिन ही रिजाइन कर दिया है। इस एम्प्लाई ने रेडिट पर अपना रिजाइन लेटर शेयर किया है । जो तेजी से वायरल हो गया और विषाक्त कार्यस्थलों के बारे में चर्चा शुरू हो गई।

9 की जगह 14 घंटे करवाया काम

Latest Videos

वह व्यक्ति, जिसने 7 अक्टूबर को नौकरी शुरू की थी, उस समय हैरान रह गया जब उसके मैनेजर ने नौ घंटे की शिफ्ट से ज्यादा काम करने की expectation की, वहीं उससे पहले ही दिन 12 से 14 घंटे काम लिया। उसने जब रूल्स गिनाएं, तो उसका मज़ाक उड़ाया गया, और मैनेजर ने पढ़ने और एक्सरसाइज करने जैसे निजी कामों के लिए जाने की दुहाई दी, तो उनका मज़ाक उड़ाया गया।
इस कर्मचारी ने बताया कि उसने 7 अक्टूबर को नौकरी शुरू की थी। उसे अपने पिछले जॉब से कम वेतन की पेशकश एक्सेप्ट करने के बावजूद, उसका बॉस कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगा बैठा था। इस दौरान उसके मैजेजर बिना पेमेंट के ओव्हर टाइम कराना चाह रहा था। लेकिन इसके लिए एम्प्लाई ने मना कर दिया। इसके बाद बॉस का व्यवहार अचानक से बदल गया उन्होंने बताया कि उनकी सही डिमांड को "Western developed nation behaviour." से जुड़ा एक "फैंसी शब्द" कहकर खारिज कर दिया।
 

 

इंटरनेट यूजर्स ने की कर्मचारी की जमकर तारीफ  

नेटीजन्स ने इस एम्प्लाई की साहस की तारीफ की है। एक शख्स ने कहा -"आप पर गर्व है। काश मैंने इसे अपने करियर की शुरुआत में किया होता," जबकि दूसरे ने इस्तीफे के ईमेल की तारीफ करते हुए इसे अब तक के सबसे अच्छे ईमेल में से एक बताया। वहीं कुछ लोगों ने इसे  प्रायवेट नौकरी का एक कड़वा सच बताया है। लोगों ने कहा कि ये तो उनके साथ रोज होता है। 

ये भी पढ़ें -

टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर बनाई Ratan Tata की Pics, टैलेंट देख दंग रह जाएंगे आप !

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती