चेन्नई के आसमान में दिखी 4 मिस्टीरियस चीज, लोगों ने कहा- यह एलियन तो नहीं है?

एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने चेन्नई के पास समुद्र बीच पर रहस्यमय तरीके से आकाश में उड़ती हुई 4 मिस्टीरियस चीजों की तस्वीर ली है। कुछ लोग इसे एलियंस मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये ड्रोन है।

वायरल डेस्क : दुनियाभर के साइंटिस्ट दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज में जुटे हुए हैं। चांद से लेकर मंगल ग्रह तक तलाश चल रही है। अभी तक जो कुछ खोज हुई है, उसमें मंगल ग्रह इंसानों के बसने के लिए सबसे सही जगह बनी है। लेकिन कहा यह भी जाता है कि दूसरे ग्रह पर भी एलियन (Aliens) बसते हैं। कई बार ऐसी खबरें भी आई कि एलियन धरती पर भी आए। कुछ लोगों ने इसे देखा और इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई। हालांकि, इस पर भी खोज चल रही है कि क्या एलियन हैं या नहीं? अब भारत में चेन्नई के समुद्र तट से एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। आसमान में 4 मिस्टीरियस चीज उड़ती हुई दिखाई दी है। इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे ड्रोन तो कुछ एलियन बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई...

क्या चेन्नई में एलियन नजर आए

Latest Videos

26 जुलाई 2023 की शाम को चेन्नई (Chennai) के पास मुत्तुगाडु के समुद्र बीच पर आसमान में चार रहस्यमयी चीजें उड़ती हुई दिखाई दी। कुछ लोग इसे उड़न तश्तरी बता रहे हैं। जमीन से सिर्फ प्रकाश की तरह दिखने वाली इन मिस्टीरियस चीजों की तस्वीर रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक प्रदीप फिलिप ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली। उन्होंने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे प्रदीप फिलिप अपनी वाइफ के साथ मुत्तुकाडु बीच पर बैठे थे, तभी उनकी आंखों में रोशनी दिखाई दी। उन्होंने तुरंत अपने iPhone से इसकी तस्वीर ले ली।

ड्रोन या एलियंस?

जब इस फोटो को जूम कर देखा तो ये उड़न तश्तरी जैसी समझ आई। इसे हैरानी भरा मानते हुए उन्होंने इस फोटो को शेयर कर दी। इस तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि ये न तो ड्रोन और न ही छोटे विमान की तरह दिख रही हैं। कुछ लोग इसे अज्ञात उड़न तश्तरी (Flying Saucer) मान रहे हैं। बता दें कि अभी तक सिर्फ आसमान में उड़ने वाली उड़न तश्तरियों के बारें में सुनने को मिला है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी ने इसकी तस्वीर ली है। अगर ये सच हुआ तो भारत में ली गई ये किसी किसी अज्ञात उड़नतश्तरी की पहली तस्वीर होगी।

क्या उड़नतश्तरी में एलियंस थे

जब इसको लेकर प्रदीप फिलिप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'ये शोध का विषय हो सकता है। अगर शोधकर्ता मुत्तुक्कड़ में उड़ने वाली उड़नतश्तरी का ठीक तरह अध्ययन करें तो पता चल जाएगा कि इन उड़नतश्तरी में कौन आया था? क्या सचमुच वे उड़न तश्तरी ही थी, क्या उनमें कोई सवार था?'

नोट- एशियानेट न्यूज हिंदी एलियन होने के तथ्य की पुष्टि नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें

लॉन्च होने को तैयार है देश का पहला सौर मिशन, जानें भविष्य में भारत के 5 अंतरिक्ष Mission

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts