Bengaluru में किराये पर कमरा लेना बच्चों का काम नहीं, मकान मालिक का बस चले तो CV तक मांग लें

Published : Mar 20, 2023, 10:30 AM IST
Viral Post

सार

बेंगलुरु में किराये पर मकान लेना आसान काम नहीं है। जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के बाद हो सकता है आपको हाउस इंटरव्यू भी क्रैक करना पड़े। एक युवक के साथ तो कुछ ऐसा ही हुआ। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

वायरल डेस्क : मेट्रो सिटी में घर तलाश करना मुश्किल काम है। कई तरह की परेशानियां आती हैं। मकान मालिकों के कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है। उनकी तरफ से कई ऐसी चीजें मांगी जाती हैं, जो आपका दिमाग खराब कर सकती हैं। एक ऐसी ही चीज मकान मालिक ने अपने किरायेदार से मांग ली है, जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। लैंड लॉर्ड की डिमांड सुन आप भी सन्न रह जाएंगे। क्योंकि जब किरायेदार ने Twitter पर इसकी जानकारी दी तो हंगामा मच गया। तो चलिए जानते हैं मकान मालिक ने आखिर ऐसा क्या मांग लिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

क्या है पूरा माजरा

दरअसल, गौतम नाम के एक युवक से मकान माल‍िक ने लिंक्डइन प्रोफाइल की डिटेल्‍स और एक छोटा सा राइटअप मांगा है। ट्विटर पर वाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए गौतम ने बताया कि, बेंगलुरु (Bengaluru) के इंदिरानगर में हाउस हंटिंग का 12वां दिन... तस्‍वीर में देख सकते हैं कि कैसे लिंक्डइन प्रोफाइल शेयर करने को कहा गया। अपनी पोस्ट का जवाब देते हुए गौतम ने बातचीत शेयर की और बताया कि उनसे लिंक्डइन प्रोफाइल के साथ एक छोटा सा लेख देने को भी कहा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

जैसे ही गौतम ये इस पोस्ट को शेयर किया, सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ रिएक्शन आने शुरू हो गए। अब तक इस ट्वीट को 1.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। इस पोस्ट के हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने गौतम से पूछा, क्या उन्हें प्रोफाइल देने के बाद मकान मिला। गौतम ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बेंगलुरु में जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के बाद हाउस इंटरव्यू क्रैक करना भी पड़ता है।

 

 

एक से बढ़कर एक रिएक्शन

एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, शुक्र है मकान मालिक ने सीवी नहीं मांगा। वहीं, एक ने कहा, कि आपसे डिटेल्स मिलने के बाद कहा गया होगा कि बाद में बात करते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने अपना दर्ज बयां किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ भी कुछ इसी तरह से हुआ था तो कुछ ने मदद के हाथ भी आगे बढ़ाए हैं।

इसे भी पढ़ें

Mizoram के एक शख्स के अंदर घुसा 'माइकल जैकसन का भूत', विद्युत जामवाल ने शेयर किया हैरान कर देने वाला डांस वीडियो

 

सिर्फ महिलाओं के कपड़े पहनता है ये शख्स, इस बार मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर मचाया तहलका

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर