चोंच में प्लास्टिक बोतल लेकर डस्टबिन ढूंढता दिखा कौआ, बेजुबान ने ऐसे दी इंसानों को सीख

Published : Jul 21, 2023, 10:45 AM IST
Crow Using Dustbin Video

सार

सोशल मीडिया पर अभी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो काफी कुछ सीखा रहा है। यह वीडियो जिम्मेदारियों का एहसास भी कराता है। वीडियो एक कौवे का है, जो पार्क में गिरे बोतल को उठाकर डस्टबिन में डाल देता है।

वायरल डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ हमें हंसाते हैं, कुछ इमोशनल कर देते हैं तो कुछ सीख भी दे जाते हैं। प्रकृति हमें कई बार संकेत देकर काफी कुछ समझाने की कोशिश करती है लेकिन हम उसे अनदेखा कर देते हैं। हालांकि, कुछ लोग इससे सीख भी लेते हैं। सोशल मीडिया पर अभी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो काफी कुछ सीखा रहा है। यह वीडियो जिम्मेदारियों का एहसास भी कराता है। वीडियो एक कौवे का है, जो पार्क में गिरे बोतल को उठाकर डस्टबिन की तलाश में इधर-उधर भटकता है और आखिर में डस्टबिन के पास पहुंच ही जाता है। वीडियो देख खुद आप हैरान रह जाएंगे।

इंसानों को सीख दे रहा कौवा

इस वीडियो को ट्विटर पर तासुंग यगेन @TansuYegen अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- 'इस रावेन की तरह बनें'। सिर्फ 30 सेकेंड का यह क्लिप काफी कुछ सीखा देता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्क में काफी लोग हैं। तभी वहां एक कौवा आ जाता है। उसके चोंच में खाली प्लास्टिक की बोतर है। इस बोतल को मुंह में पकड़कर वह, इधर-उधर देखता है। शायद वह डस्टबिन खोज रहा है। जी हां, वह डस्टबिन ही खोज रहा है, क्योंकि आगे वह एक डस्टबिन पर जाकर बैठ जाता है और उसमें बने होल के अंदर उस कचरे को फेंक देता है। कचरा डालते ही वह वहां से उड़ जाता है।

इंसानों को सीख देने वाला Video

कौए ने जिस तरह का काम किया है, वो सच में सीख देने वाला है। उन इंसानों को इससे ज्यादा सीख लेने की जरूरत है, जो कूड़े को कहीं भी इधर-उधर फेंक देते हैं। जब बेजुबान इसे समझ सकते हैं, तो इंसानों को तो सीखने की आदत बनानी ही चाहिए।

 

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यूजर्स कमेंट में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- 'यह बेहद सरल संदेश है', तो वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- 'इंसानों को यह वीडियो देख शर्म आनी चाहिए।'

इसे भी पढ़ें

लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन

 

याद है वो नीली आंखों वाला चायवाला, अब इस देश में खोला खुद का कैफे

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी