लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन
Hindi

लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन

शेर के सामने ऐसी हिम्मत
Hindi

शेर के सामने ऐसी हिम्मत

शेर जैसे खूंखार जंगली जानवर के आसपास भी कोई फटकना नहीं चाहता खाना खाने की बात तो दूर है लेकिन इस लड़की के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी।

Image credits: Instagram
शेर की प्लेट में खाना खा रही लड़की
Hindi

शेर की प्लेट में खाना खा रही लड़की

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की न सिर्फ शेर के पास बैठी है, बल्कि जंगल के राजा के साथ एक ही प्लेट में खाना खा रही है।

Image credits: Instagram
कहां की है ये तस्वीर
Hindi

कहां की है ये तस्वीर

यह वायरल क्लिप इंस्टाग्राम पर @rak_zoo पेज से शेयर हुआ है। कैप्शन में लिखा है- 'धरती पर कहीं और नहीं सिर्फ रैक चिड़ियाघर में यह नजारा देख पाएंगे।'

Image credits: Instagram
Hindi

शेरनी है ये लड़की

इस फोटो में शेर आराम से बैठकर गोश्त खा रहा है। बगल में एक लड़की बैठी है, जो उसकी ही थाली से रोस्टेड मीट का टुकड़ा उठाकर खा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

4 जुलाई को यह वीडियो पोस्ट किया गया था, अब तक 50 हजार के करीब लोग इसे देख चुके हैं। हर कोई इस लड़की की हिम्मत की दाद दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिम्मती लड़की को चेतावनी

कुछ लोगों ने लड़की को चेतावनी दी है- 'यह जंगली जानवर है, कोई पालतू नहीं, आपको भी खा सकता है। वाइल्‍ड हमेशा वाइल्‍ड ही रहता है। उचित दूरी बनाकर रखें'

Image credits: Freepik
Hindi

'शेर जानता है उसे लड़की से खतरा नहीं'

एक यूजर ने कमेंट किया है- कोई जानवर तभी हमला करता है, जब उसे सामने वाले से खतरा लगे। शेर शायद जानता है लड़की से उसे कोई खतरा नहीं है।

Image credits: Instagram

याद है वो नीली आंखों वाला चायवाला, अब इस देश में खोला खुद का कैफे

CEO को 48 घंटे में मिले 3000 Resume, बेरोजगारी देख पकड़ लिया माथा !

कौन है ये महिला जो डोनेट कर चुकी है अपना 10 हजार लीटर ब्रेस्ट मिल्क

कितनी है उस रॉकेट की स्पीड, जो अंतरिक्ष यानों को लेकर जाता है चांद पर