बेंगलुरु स्टार्टअप Springworks के फाउंडर और CEO कार्तिक मैंडाविल को जॉब के लिए 48 घंटे में 3,000 रिजम्यूमें मिले।
कार्तिक मैंडाविल ने Twitter पर इस जानकारी को शेयर की है, जिसे अब तक करीब 1.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
Kartik Mandaville ने अपनी पोस्ट में बताया, कि यह बताता है कि देश में जॉब मार्केट की हालत क्या है?
एक सवाल के जवाब में मैंडाविल ने बताया कि उन्हें कंपनी की अलग-अलग पोस्ट के लिए अब तक 13 हजार आवेदन मिल चुके हैं।
कार्तिक मैंडाविल ने बताया कि उन्होंने सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर ही जॉब पोस्ट की थी, कहीं और Ads नहीं दिए थे। अगर दिए होते तो संख्या बढ़ सकती थी।
इस पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा- 'इससे पता चलता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, युवा नौकरी के लिए बेताब हैं।'
कार्तिक मैंडाविल स्प्रिंगवर्क्स वेबसाइट के फाउंडर है। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से मशीन लर्निंग में PG किया है।
वेबसाइट के मुताबिक, मैंडाविले 6 साल की उम्र से ही कोडिंग कर रहे हैं। उनकी कंपनी 2014 से ह्यूमन रिसोर्स के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है।