CEO को 48 घंटे में मिले 3000 Resume, बेरोजगारी देख पकड़ लिया माथा !
Viral Jul 17 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
48 घंटे में 3,000 Resume
बेंगलुरु स्टार्टअप Springworks के फाउंडर और CEO कार्तिक मैंडाविल को जॉब के लिए 48 घंटे में 3,000 रिजम्यूमें मिले।
Image credits: Freepik
Hindi
सोशल मीडिया पर हिट हुई पोस्ट
कार्तिक मैंडाविल ने Twitter पर इस जानकारी को शेयर की है, जिसे अब तक करीब 1.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या ये बेरोजगारी का अलार्म
Kartik Mandaville ने अपनी पोस्ट में बताया, कि यह बताता है कि देश में जॉब मार्केट की हालत क्या है?
Image credits: Freepik
Hindi
अब तक जॉब के लिए 13,000 एप्लीकेशन
एक सवाल के जवाब में मैंडाविल ने बताया कि उन्हें कंपनी की अलग-अलग पोस्ट के लिए अब तक 13 हजार आवेदन मिल चुके हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Springworks की वेबसाइट पर जॉब वैकेंसी
कार्तिक मैंडाविल ने बताया कि उन्होंने सिर्फ कंपनी की वेबसाइट पर ही जॉब पोस्ट की थी, कहीं और Ads नहीं दिए थे। अगर दिए होते तो संख्या बढ़ सकती थी।
Image credits: Freepik
Hindi
देश में कितनी जॉब की जरूरत?
इस पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा- 'इससे पता चलता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, युवा नौकरी के लिए बेताब हैं।'
Image credits: Freepik
Hindi
Kartik Mandaville कौन हैं?
कार्तिक मैंडाविल स्प्रिंगवर्क्स वेबसाइट के फाउंडर है। उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से मशीन लर्निंग में PG किया है।
Image credits: Freepik
Hindi
Springworks क्या करती है?
वेबसाइट के मुताबिक, मैंडाविले 6 साल की उम्र से ही कोडिंग कर रहे हैं। उनकी कंपनी 2014 से ह्यूमन रिसोर्स के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है।