Hindi

आसमानी बिजली में एटम बम जितनी ताकत, जल सकते हैं 1.2 Cr बल्ब

Hindi

क्या आसमानी बिजली से बन सकती है Electricity

आकाशीय बिजली काफी पावरफुल होती है। वैज्ञानिक लंबे समय से आसमानी बिजली को धरती पर लाकर इलेक्ट्रिसिटी में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

घरों को रोशन करेगी आसमानी बिजली

80 के दशक से ऐसा सिस्टम बनाने की कोशिश है कि आसमानी बिजली को इलेक्ट्रिसिटी में बदलकर बिजली सप्लाई की जा सके। हालांकि इसमें कई प्रैक्टिकल मुश्किलें हैं।

Image credits: pexels
Hindi

आकाशीय बिजली से कितनी इलेक्ट्रिसिटी बन सकती है

आसमानी बिजली की एक किरण से न्यू मैक्सिको के औसत आकार वाले शहर Santa Fe को एक मिनट तक पूरी तरह रोशन किया जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

आसमानी बिजली पावर में बदलना कितना मुश्किल

आकाशीय बिजली की क्षमता 1 से 30 गिगावाट तक हो सकती है। एक गिगावाट में 10 लाख वाट होते हैं। इतनी एनर्जी को कहीं स्टोर करने में परेशानी आ रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

आसमानी बिजली से क्या-क्या हो सकता है

घरों में 60-100 वाट के बल्ब जलते हैं। मतलब आसमानी बिजली से एक साथ ऐसे 1.2 करोड़ बल्ब जला सकते हैं। एक छोटे शहर को 24 घंटे बिजली मिल सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

जमीन पर कितनी ताकतवर आसमानी बिजली

आकाशीय बिजली काफी ताकतवर होती है लेकिन घरती तक पहुंचते-पहुंचते इसकी ऊर्जा काफी कम हो जाती है। 2007 में इसका एक प्रयोग फेल भी हो चुका है।

Image credits: pexels
Hindi

आसमानी बिजली की ताकत कितनी होती है

लाइटनिंग रिसर्च लैबोरेटरी के को-डायरेक्टर मार्टिन एक उमान के मुताबिक, एक आसमानी बिजली में एक एटम बम जितनी पावर होती है।

Image credits: pexels
Hindi

आकाशीय बिजली से ऊर्जा बनना क्यों आसान नहीं

आसमानी बिजली की ऊर्जा को स्टोर करना कठिन है। जमीन तक आते-आते यह कमजोर भी हो जाती है। साइंटिस्ट को उम्मीद है एक दिन इससे इलेक्ट्रिसिटी जरूर बनेगी।

Image credits: pexels
Hindi

आकाशीय बिजली से इलेक्ट्रिसिटी बनने की प्रक्रिया

इस ऊर्जा को किसी तरह हाइड्रोजन में बदला जाए या इंडक्टर से इसकी ऊर्जा को जमा कर मैकेनिकल ऊर्जा में बदला जाए। कई प्रयोग हुए लेकिन सब फेल रहे।

Image Credits: pexels