40 की उम्र में दिखती हैं 20 की, बेटी को छोड़ मां पर डोरे डाल रहे लड़के
Viral Jul 07 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
बेटी से ज्यादा खूबसूरत है मां
40 साल की Carly Johnson 17 साल की बेटी की मां हैं लेकिन जब दोनों एक साथ कहीं निकलते हैं तो समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन बेटी कौन मां है?
Image credits: Instagram
Hindi
बेटी से 23 साल बड़ी लेकिन ज्यादा जवां
ग्रेटर मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट की रहने वाली मां-बेटी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं। 23 साल के एजगैप के बावजूद कार्ले जॉनसन बेटी की बड़ी बहन लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर कमेंट्स
कार्ले बताती हैं कि उन्हें और उनकी बेटी को अक्सर लोग बहनें समझते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज पर खूब कमेंट्स करते हैं। इसे वे एंजॉय करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या है इस महिला की खूबसूरती का राज
कार्ले का कहना है कि बेटी के 17वें बर्थडे पर जब वे बाहर गईं तो हर कोई उन्हें ही देख रहा था। उनकी खूबसूरती के पीछे दिल से जवां और खूबसूरत महसूस करना है।
Image credits: Instagram
Hindi
21 की उम्र में 16 की खूबसूरती
कार्ले बताती हैं कि शुरू से ही उनकी उम्र कम लगती थी। 21 साल में उन्हें लोग 16 का समझते थे। जब बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं तो दोस्त भी कंफ्यूज हो जाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
40 की उम्र में लट्टू हैं लड़के
कार्ले की खूबसूरती और फिटनेस पर आधी उम्र के लड़के फिदा हो जाते हैं। उन्हें प्रपोज करते हैं। लोग उनके यंग लुक्स एंटी एजिंग का फॉर्मूला पूछते हैं।