कैसे बनती है आसमानी बिजली, जानें क्यों आती है गड़गाड़हट की आवाज?
Viral Jul 11 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:pexels
Hindi
जानलेवा है आसमानी बिजली
बारिश के दौरान अक्सर आसमान से गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकती है। जमीन पर गिरकर यह जानलेवा बन जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
आकाशीय बिजली कैसे बनती है
वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने बताया, बादलों में छोटे-छोटे पानी के कण वायु की रगड़ से आवेशित होते हैं। पॉजिटिव-निगेटिव चार्ज वाले बादलों के मिलने से बिजली बनती है।
Image credits: pexels
Hindi
बादल क्यों गरजते हैं
बिजली पैदा होने के बाद बादलों के बीच जगह करंट बहने से चमक पैदा होती है। करोड़ों कणों के आपस में टकराने से थंडर बादलों में गर्जना पैदा होती है।
Image credits: pexels
Hindi
बिजली पहले चमकती है फिर गर्जना होती है, क्यों
प्रकाश की गति ध्वनि से तेज करीब 3 लाख किमी प्रति सेकेंड होती है, जबकि ध्वनि की गति सिर्फ 332 मीटर प्रति सेकेंड ही होती है।
Image credits: pexels
Hindi
किसी घर या पेड़ पर बिजली कैसे गिर जाती है
चार्ज बादल किसी ऊंचे पेड़ या बिल्डिंग के पास से गुजरती हैं तो विपरीत चार्ज पैदा होता है और आकाशीय बिजली बिल्डिंग या पेड़ में बहने लगती है, जिसे बिजली गिरना कहते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
आकाशीय बिजली का खतरा सबसे ज्यादा किसे होता है
पेड़ के नीचे रहने वालों, खेतों में काम करने वाले, नदी-तालाब में नहाते वक्त, खुले आसमान में आकाशीय बिजली का खतरा ज्यादा रहता है।
Image credits: pexels
Hindi
आसमानी बिजली से कैसे बचें
बिजली चमकने पर बिजली उपकरणों से दूर रहें, तार वाला टेलीफोनन यूज करें। खिड़की-दरवाजें बंद कर दें। छत और बरामदे में न रहें। पानी से दूर रहें।
Image credits: pexels
Hindi
कैसे पता चलेगा कि बिजली गिरने वाली है
जब आसमान में बिजली चमके तब अगर सिर के बाल खड़े हो जाएं, त्वचा में झुरझुरी होने लगे तो ये संकेत है कि आसपास बिजली गिरने वाली है।
Image credits: pexels
Hindi
सबसे ज्यादा बिजली कब गिरती है
2019-20 में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत 25-31 जुलाई तक हुई थी। भारत में 4 लाख से ज्यादा बार बिजली गिरने की घटनाएं हुई थी।