Hindi

11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस 2023: भारत में कितने बढ़े हिंदू-मुसलमान?

Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में 3.5 करोड़ से बढ़कर 17.2 करोड़ हुए मुसलमान

1951 की जनगणना के मुताबिक, तब मुसलमानों की आबादी 3.5 करोड़ थी, जो संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार बढ़कर 17.2 करोड़ हो गई है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में हिंदुओं की आबादी कितनी?

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 1950 की जनगणना के हिसाब से भारत में हिंदुओं की आबादी 30 करोड़ से बढ़कर 96 करोड़ हो गई है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में ईसाइयों की आबादी कितनी?

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 1950 की जनगणना के हिसाब से भारत में ईसाइयों की आबादी 80 लाख से बढ़कर 2.8 करोड़ पहुंच गई है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में युवाओं की आबादी कितनी?

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी में इस समय 40% हिस्सेदारी 25 साल से कम उम्र की है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-किन राज्य में सबसे अधिक बुजुर्ग?

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार केरल और पंजाब में बुजुर्ग आबादी ज्‍यादा है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में युवा आबादी अधिक

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-चीन के मुकाबले भारत की आबादी कितनी?

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष(UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ हो गई है, जबकि चीन की आबादी 142.57 करोड़ है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में पहली जनगणना कब हुई थी?

UNFPA 1950 से जनसंख्‍या का हिसाब रख रहा है। भारत में पहली जनगणना 1951 में हुई थी, तब आबादी 36 करोड़ थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विश्व जनसंख्या दिवस-भारत में किस उम्र के कितने लोग?

UNFPA की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे ज्‍यादा आबादी 10-24 एज ग्रुप वालों की है, 68 फीसदी जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग की है

Image Credits: @SocialMediaViral