60 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गई 56 साल की महिला, हरकत देख दंग रह गए लोग

सेक्टर-29 बाईपास रोड के पास यह महिला अचानक से एक बिजली के खंभे पर 40 फीट तक ऊपर जा पहुंची। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस घंटों तक महिला से नीचे उतरने की अपील करती रही।

ट्रेंडिंग डेस्क : हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में उस वक्त हाईवोल्टेड ड्रामा देखने को मिला, जब 56 साल की एक महिला 60 फीट के बिजली के खंभे पर चढ़ गई। वह अपने पति और बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही थी। उसका आरोप है कि पूर्व पार्षद के भाईयों पर हमले में उसके पति और बेटों को फंसाया जा रहा है। मामला सेक्टर-29 बाईपास रोड का है।

पति-बेटों के लिए इंसाफ की गुहार

Latest Videos

सेक्टर-29 बाईपास रोड के पास यह महिला अचानक से एक बिजली के खंभे पर 60 फीट तक ऊपर जा पहुंची। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर लगते ही वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस भी लाउडस्पीकर की मदद से महिला से नीचे उतरने की अपील करती रही। जब महिला नहीं मानी तो कुछ पुलिसकर्मी खंभे पर चढ़ने लगे, जिन्हें देख महिला चुन्नी डालकर आत्महत्या की धमकी देने लगी।

घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

पुलिस ने बताया कि महिला मवई गांव में पूर्व पार्षद के भाईयों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी की पत्नी है। उसका कहना है कि उसके पति और बेटों को इस मामले में फंसाया जा रहा है। जब पुलिस की लाख मिन्नतों के बाद भी वह खंभे से नीचे नहीं उतर रही थी, तब दमकल विभाग की मदद से पुलिस की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा और मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस की तरफ से बताया गया कि 21 मई को पूर्व पार्षद बिजेंद्र शर्मा के भाईयों से मारपीट के मामले में सतवीर भाटी और उसके बेटों के साथ अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। खेड़ी पुल थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अब यह मामला सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के पास है।

इसे भी पढ़ें

हे भगवान ! PUBG खेलते-खेलते हिंदुस्तानी युवक पर आया दिल,पाकिस्तान से नोएडा आ गई चार बच्चों की मां

 

Vistara Airlines की उड़ान में भिड़े यात्री, बेटी से बदतमीजी करने पर भड़का शख्स, देखें वायरल वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts