फन फैलाए 5 जहरीले नाग...बेखौफ उन्हें चूम रहा शख्स, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे !

Published : Jun 24, 2023, 12:51 PM IST
Snake man Video

सार

सांप का सामना कोई नहीं करना चाहता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सांपों से डर ही नहीं लगता है। फिर चाहे वह किंग कोबरा ही क्यों न हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को चूम रहा है।

वायरल डेस्क : अगर सामने किंग कोबरा आ खड़ा हो जाए तो डर के मारे बड़े-बड़ों का पसीना निकल जाता है। हर कोई यही मनाता है कि उसका सामना सांप से न हो। कहा भी जाता है कि किंग कोबरा का काटा पानी तक नहीं मांगता है। मतलब उसकी तुरंत ही मौत हो सकती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन्हीं जहरीले नागों से खेलना पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बिना डरे, बेखौफ फन फैलाए 5 नागों को चूम रहा है। इसका वीडियो देख हर कोई शॉक्ड है।

खतरनाक है इस तरह का खेल

वीडियो में एक शख्स खतरनाक 5 किंग कोबरा (King Kobra) के साथ खेलता नजर आ रहा है। पहले तो वह इन नागों के साथ खेलता है और फिर देखते ही देखते उनके फन को चूमने लगता है। यह देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। जहां एक कोबरा देखकर ही सांस अटक जाती है, वहां 5-5 जहरीले नागों से इस शख्स को देख लोगों के अलग-अलग और शॉकिंग रिएक्शन आ रहे हैं।

 

 

किंग कोबरा से भी नहीं डरता यह शख्स

हैरान और रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया अकाउंट @earth.reel से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा है- 'मुझे यह बताएं कि आप इस आदमी की हरकतों को लेकर क्या सोच रहे हैं?' इस वीडियो और उस शख्स की बेखौफ हरकत देख हर कोई हैरान है। ज्यादातर सवाल यही है कि आखिर ये ऐसा कर क्यों रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग उस शख्स को स्नैक मैन (Snake Man) भी कह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

OMG ! इंसानों की तरह हुआ किंग कोबरा का ऑपरेशन

 

टाइटैनिक ने फिर डूबो दी 5 जिंदगियां...समुद्र में 12500 फीट नीचे खड़ी थी मौत, डरावना था मंजर !

 

PREV

Recommended Stories

देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो
IndiGo महाभारत के बीच सामने आया यह प्यारा वीडियो, हर कोई कर रहा क्रू मेंबर की तारीफ