
ट्रेंडिंग डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बाहर गिरफ्तार (Pakistan Imran Khan Arrest) कर लिया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें घसीटते हुए लेकर गए हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स कैसे इमरान खान के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और पूर्व PM को ह्वीलचेयर से फेंक दिया।
कोर्ट की खिड़कियां तोड़ी, इमरान को मारा
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तानी रेंजरों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए खिड़कियां तक तोड़ दीं। उन्होंने इमरान खान को मारा भी है। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। इमरान खान के वकील को भी चोट आई है। इमरान खान की पार्टी ने इसे पाकिस्तान के लिए काला दिन बताया है।
इमरान खान के पीछे-पीछे आए रेंजर्स-चश्मदीद
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक चश्मदीद ने इमरान की गिरफ्तारी की आंखों देखी बताया। उसके मुताबिक, 'इमरान खान जैसे ही हाईकोर्ट पहुंचे, उनके पीछे-पीछे पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंच गई। बख्तरबंद गाड़ियां गेट पर खड़ी कर दी गई और हर गेट ब्लॉक कर दिया गया। कुछ ही समय में इमरान खान को घसीटते हुए कोर्ट से बाहर लेकर आ गए।'
इमरान की गिरफ्तारी, तनाव का माहौल
पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ बुरा कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ इमरान की गिरफ्तारी से तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है।
किस केस में गिरफ्तार हैं इमरान खान
बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में अरेस्ट किया गया है। यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे, तब यूनिवर्सिटी के लिए गैरकानूनी तौर से अरबों की जमीन हासिल की थी। इसका खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज ने किया था। उनसे ही इमरान खान ने ये जमीन ली थी। रिजाय का आरोप है कि इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे ये जमीन ली थी। बाद में रियाज और उनकी बेटी की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। सबसे खास बात यह है कि अल कादिर यूनिवर्सिटी में दो ही ट्रस्टी हैं। पहला इमरान और दूसरी उनकी पत्नी बुशरा। इमरान खान के ऊपर कुल 108 केस हैं। जिसमें से 4 में उनकी गिरफ्तारी तय हैं। यह वजह है कि इमरान खान इनमें से किसी मामले में कोर्ट नहीं जाते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News