IMRAN KHAN ARREST: VIDEO में देखें कैसे शीशा तोड़कर इमरान खान के पास पहुंचे रेंजर्स, पूर्व PM को ह्वीलचेयर से फेंका

पीटीआई की तरफ से आरोप लगाया है कि रेंजर्स ने जिस तरह कोर्ट के अंदर इमरान खान को अरेस्ट किया है, वह एक तरह से अपहरण है। सरकार पूर्व पीएम को बेबुनियाद आरोप में फंसा रही है। उन पर हमला भी किया गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बाहर गिरफ्तार (Pakistan Imran Khan Arrest) कर लिया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें घसीटते हुए लेकर गए हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स कैसे इमरान खान के पास पहुंचे, उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और पूर्व PM को ह्वीलचेयर से फेंक दिया।

 

Latest Videos

 

कोर्ट की खिड़कियां तोड़ी, इमरान को मारा

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तानी रेंजरों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए खिड़कियां तक तोड़ दीं। उन्होंने इमरान खान को मारा भी है। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए हैं। इमरान खान के वकील को भी चोट आई है। इमरान खान की पार्टी ने इसे पाकिस्तान के लिए काला दिन बताया है।

इमरान खान के पीछे-पीछे आए रेंजर्स-चश्मदीद

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, एक चश्मदीद ने इमरान की गिरफ्तारी की आंखों देखी बताया। उसके मुताबिक, 'इमरान खान जैसे ही हाईकोर्ट पहुंचे, उनके पीछे-पीछे पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंच गई। बख्तरबंद गाड़ियां गेट पर खड़ी कर दी गई और हर गेट ब्लॉक कर दिया गया। कुछ ही समय में इमरान खान को घसीटते हुए कोर्ट से बाहर लेकर आ गए।'

इमरान की गिरफ्तारी, तनाव का माहौल

पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ बुरा कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ इमरान की गिरफ्तारी से तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

किस केस में गिरफ्तार हैं इमरान खान

बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में अरेस्ट किया गया है। यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे, तब यूनिवर्सिटी के लिए गैरकानूनी तौर से अरबों की जमीन हासिल की थी। इसका खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज ने किया था। उनसे ही इमरान खान ने ये जमीन ली थी। रिजाय का आरोप है कि इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे ये जमीन ली थी। बाद में रियाज और उनकी बेटी की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। सबसे खास बात यह है कि अल कादिर यूनिवर्सिटी में दो ही ट्रस्टी हैं। पहला इमरान और दूसरी उनकी पत्नी बुशरा। इमरान खान के ऊपर कुल 108 केस हैं। जिसमें से 4 में उनकी गिरफ्तारी तय हैं। यह वजह है कि इमरान खान इनमें से किसी मामले में कोर्ट नहीं जाते हैं।

IMRAN KHAN ARREST VIDEO : इमरान खान के सिर पर रॉड मारी-जख्मी पैर पर किया अटैक...और पूर्व पीएम को घसीट ले गए वो लोग

 

इमरान खान ही नहीं, पाकिस्तान के ये 6 पूर्व प्रधानमंत्री भी हो चुके गिरफ्तार, शहबाज शरीफ तो 7 महीने काट चुके जेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल