आ गई पंखें वाली शर्ट...पहनकर धूप में भी निकल गए तो गर्मी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखने को मिल रहा है कि एक शख्स धूप में सड़क पर खड़ा है। उसकी शर्ट काफी फूली हुई है। शर्ट के नीचे एक पंखा लगा है। 

वायरल डेस्क : बारिश का मौसम भले ही आ गया है लेकिन उमस और गर्मी कई जगह अभी कम नहीं हुई हैं। धूप निकलने पर बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। काम होने के चलते ज्यादातर लोगों को बाहर निकलना पड़ता है। धूप और गर्मी से उनकी हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर धूप में निकलकर चलने पर अगर कोई जुगाड़ मिल जाए तो क्या कहने। सोशल मीडिया पर ऐसे ही जुगाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें एक शख्स अपनी शर्ट में पंखा लगाकर सड़क पर घूम रहा है। उसे देखकर हंसी भी छूटेगी लेकिन आपको यह जुगाड़ पसंद भी आएगा।

आ गया पंखे वाला शर्ट

Latest Videos

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखने को मिल रहा है कि एक शख्स धूप में सड़क पर खड़ा है। उसकी शर्ट काफी फूली हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे उसने कोई जैकेट पहन रखा है। फिर कैमरा उसकी शर्ट के नीचे जाता है, जहां एक पंखा देखने को मिल रहा है। यह फैन शर्ट के अंदर बॉडी की तरफ हवा दे रहा है। अब समझ आता है कि इसी शर्ट की वजह से इस शख्स को अंदर न पसीना निकल रहा है और ना ही गर्मी महसूस हो रही है। यह वीडियो जापान का बताया जा रहा है। यह शर्ट भी जापान में बनाई गई है। इसकी मदद से धूप में नौकरी करने जाने वाले बिना टेंशन के बाहर निकल सकें।

 

 

पसंद आ गई पंखें वाली शर्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 61 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ इस इनोवेशन की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'यह सचमुच कमाल का इनोवेशन है।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा- 'काश भारत में भी इस तरह की शर्ट मिल पाती तो धूप में काम करने में काफी मदद हो जाती।'

इसे भी पढ़ें

Shocking Video : छोटे बच्चों के साथ कार में कर रहे सफर तो ऐसी गलती न करें

 

इंसानों की तरह ही चलते हैं पेड़-पौधे, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए Video

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short