सीमा हैदर ही नहीं, प्यार की खातिर ये लड़कियां भी पार कर चुकी हैं बॉर्डर

ट्रेंडिंग डेस्क : नोएडा के सचिन मीणा से पबजी खेलते-खेलते प्यार करने वाली सीमा हैदर से पूछताछ चल रही है। वह प्यार की खातिर आई है या साजिश के तहत, इसका खुलासा जांच में हो सकता है। सीमा से पहले भी कई लड़कियां सरहद पार कर भारत आ चुकी हैं। आइए जानते हैं..

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 18, 2023 11:39 AM IST
16
सीमा हैदर का पूरा सच

अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत की सीमा में आई सीमा हैदर (Seema Haider) खूब चर्चा में है। कोई कह रहा है कि वह जासूस है तो कोई उसे पाक एजेंट बता रहा है। हालांकि, सच्चाई जांच के बाद सामने आ जाएगी। सीमा हैदर से पूछताछ चल रही है।

26
बांग्लादेश से बॉर्डर पार कर आई जूली

कुछ समय पहले ही बांग्लादेश की जूली को फेसबुक से यूपी के मुरादाबाद के अजय से प्यार हो गया और वह यहां चली आई। जूली यहां आकर धर्म बदली और हिंदू धर्म अपनाकर अजय के साथ शादी कर ली। हालांकि, कुछ समय बाद ही वह अजय के साथ बांग्लादेश लौट गई। अब जूली ने बांग्लादेश से खून से सनी अजय की फोटो उसके परिवार को भेजा है। पुलिस से मदद मांगी गई है।

36
शादी के बाद अजय बांग्लादेश गया लेकिन लौटा नहीं

परिजनों के मुताबिक, अजय और जूली के बीच ऑनलाइन चैटिंग होती थी। इसके बाद अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ जूली मुरादाबाद आ गई और अजय से शादी कर लेती है। वह अपने वीजा का समय बढ़वाने अजय के साथ गई लेकिन कुछ दिन बाद अजय ने फोन पर बताया कि वह गलती से बांग्लादेश पहुंच गया है। जल्द वापस आ जाएगा लेकिन नहीं आया। फिर उसने फोन कर पैसों की मांग की, अब उसकी खून से सनी फोटो आई है।

46
पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई इकरा

सीमा हैदर से पहले पाकिस्तान से इकरा जिवानी नाम की एक लड़की भी भारत आ चुकी है। ऑनलाइन लूडो खेलते वकत् उसे भारतीय युवक मुलायम सिंह यादव से प्यार हो गया और वह सीमा पार कर गई। उसकी उम्र 16 साल थी और पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के हैदराबाद में रहती थी। पिछले साल सितंबर में घर से स्कूल के लिए निकली और दुबई-काठमांडू होते हुए भारत आ गई। पूछताछ में इकरा ने बताया कि पाकिस्तान से फ्लाइट लेकर नेपाल के काठमांडू पहुंची।

56
काठमांडू में प्रेमी से मुलाकात, आ गई भारत

नेपाल के काठमांडू में ही मुलायम उसे लेने गया। दोनों ने नेपाल में ही शादी कर ली थी। करीब एक हफ्ते तक दोनों वहीं रहे और फिर सरहद पार कर भारत आ गए। दोनों बेंगलुरू में रहते थे। जब मामले का खुलासा हुआ तो इकरा पाक रेंजर्स को सौंप दी गई और मुलायम के खिलाफ भी केस किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकरा ने अपना नाम बदलकर रवा यादव रखा था। मुलायम ने फर्जी तरीके से उसका आधार कार्ड बनवाया और पासपोर्ट के लिए भी आवेदन करवाया था।

66
बांग्लादेश से सरहद पार आई 21 साल की सपला

अगला नाम बांग्लादेश से सिलीगुड़ी से आई 21 साल की सपला की। जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक युवक ऑनलाइन दिल लगा बैठी। प्यार इस कदर बढ़ा कि मुल्क छोड़ भारत आ गई। करीब ढाई महीने तक दोनों एक साथ सिलीगुड़ी में रहने लगी। एक दिन उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल में बेचने का प्लान बना रहा है। मौका पाकर सपला भाग निकली। इसके बाद अवैध तरीके से भारत आने के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पिछले गुरुवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। सपला के प्रेमी की अभी भी पुलिस को तलाश है।

इसे भी पढ़ें

सीमा हैदर की Love Story भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं, PUBG से फंसाए थे दिल्ली के कई लड़के

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos