हो गई न बेइज्जती..इधर चल रही थी ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग, उधर बाथरूम में न्यूड होकर नहा रहे थे काउंसलर और ऑन कर लिया कैमरा

वर्क फ्रॉम होम करते हुए एक काउंसलर की ऐसी बेइज्जती हुई है कि वे लाइफ टाइम इसे भूल नहीं सकते। उनकी छोटी सी लापरवाही की वजह से भरी मीटिंग में वे बिाना कपड़े के कैमरे में आ गए और शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

वायरल डेस्क : वर्क फ्रॉम होम का नाम सुनकर बहुत से लोग सोचते हैं कि वाह क्या नौकरी है ! घर पर फैमिली के साथ रहना और काम दोनों साथ-साथ मौज करा देती होगी। न सफर की टेंशन, न झिकझिक की समस्या यानी टेंशन फ्री जॉब और बचत ही बचत.. लेकिन यह सच है? इस खबर को पढ़कर खुद ही जान लें। दरअसल, रोमानिया (Romania) में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे एक शख्स की गजब की बेइज्जती हो गई। हुआ यूं कि नगर काउंसिल की बैठक चल रही थी। उसी वक्त कॉल आई कि सभी लोग अपना-अपना कैमरा चालू करें। इसी दौरान एक काउंसलर नहा रहे थे लेकिन उन्होंने भूल से कैमरा ऑन कर लिया और नहाते हुए कैमरे में दिख गए। जिसके बाद उनकी बेइज्जती हो गई और उन्हें भी शर्मिंदा होना पड़ा।

जब काउंसलर की हो गई बेइज्जती

Latest Videos

दरअसल, नगर काउंसिल चेयरमैन ने अचानक से मीटिंग बुला ली। सभी से तुरंत मीटिंग में आने को कहा गया। काउंसलर अल्बर्टो-इओसिफ कैरियन भी फटाफट उस मीटिंग में शामिल हो गए। जिस दौरान मीटिंग होनी थी, काउंसलर उसी वक्त नहाने जा रहे थे। तो उन्‍होंने अपना मोबाइल बाथरूम में ही रख दिया ताकि मीटिंग में जो भी बातचीत हो, वह सुन सके। मीटिंग के बीच में प्रजेंटेशन होने लगा और चेयरमैन ने सभी से अपना कैमरा ऑन करने को कहा। बस यहीं थोड़ी सी मिस्टेक हो गई और काउंसलर को याद ही नहीं रहा कि वे नहा रहे हैं। उन्होंने तुरंत कैमरा ऑन कर लिया। वे पूरी तरह न्यूड होकर शॉवर ले रहे है। यह वाकया कैमरे में दिखाई देने लगा और सभी हंसने लगे। तभी चेयरमैन ने उन्‍हें टोकते हुए तत्काल कैमरा बंद करने को कहा। लेकिन तब तक इज्जत का पलीदा निकल चुका था।

तब और भी गड़बड़ हो गई

जैसे ही कारायन को अपनी इस गलती की जानकारी लगी, वे इतने घबरा गए कि कैमरा बंद ही नहीं कर पा रहे थे। बार बार कोशिश के बावजूद जब कैमरा ऑफ नहीं हो रहा था तो वे यह भी कहते सुनाई दिए कि फोन नहीं रख पा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सबसे माफी भी मांगी। उन्होंने कहा 'माफ करिएगा मैं कैमरा बंद नहीं कर पा रहा हूं। सर्दी बहुत लग रही है और समझ नहीं पा रहा कि फोट काटू तो कैसे काटूं।' इस वाकये पर चेयरमैन भी मुस्कराती दिखाई दीं। बैठक में मौजूद सभी पार्षदों की हंसी भी छूट गई।

काउंसलर ने मांगी माफी

इसके कुछ देर बाद ही कैरियन पूरे कपड़े पहनकर मीटिंग में जुड़े और सबसे माफी मांगी। मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा 'टेक्‍नोलॉजी भी गजब का खेल खेलती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं।'

इसे भी पढ़ें

हे भगवान ! अब रोबोट की भी छीनी नौकरी, Google ने जॉब से निकाला, कैफेटेरिया साफ करने का करता था काम

 

जंगल में कैंपिंग का शौक रखने वाले जरूर देखें ये वीडियो, जब हाइकर की जान पर बन आई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh