इस वीडियो को @OTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 30 लाख भार देखा जा चुका है।
वायरल डेस्क. आजकल जंगल में कैंपिंग कर व्लॉग बनाने का जमकर ट्रेंड चल पड़ा है। पर कई बार जरा सी चूक आपको बड़े संकट में डाल सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में कैपिंग के दौरान भालू एक शख्स पर हमला कर देता है।
जब खतरे में पड़ी जान
भालू से जान बचाने के लिए ये शख्स पेढ़ पर चढ़ने की जद्दोजहद करता नजर आता है। हालांकि, भालू भी उसे छोड़ने के मूड में नजर नहीं आता और ऐसे ही ये वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को @OTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 30 लाख भार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…
Scroll to load tweet…
