Sawan 2023 : एक सांस में पूरा शिव तांडव सुनाता है ये बच्चा, आपने सुना क्या?

Published : Jul 13, 2023, 10:17 AM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 10:49 AM IST
Shiva Tandava Stotra Video

सार

शिव तांडव स्तोत्र के शब्द बेहद क्लिष्ट हैं। बड़े-बड़े इसका उच्चारण ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं लेकिन एक नन्हा शिवभक्त इसे एक सांस में बड़े ही आसानी से सुना देता है। सावन में उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे काफी तारीफ मिल रही है।

वायरल डेस्क : भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना (Sawan 2023) चल रहा है। कांवड़ यात्रा चल रही है और शिव मंदिरों में जलाभिषेक हो रहा है। हर तरफ भोलेनाथ के भजन सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में महादेव का एक छोटा सा भक्त भी भजन गाता सुनाई दिया है। शिव तांडव स्तोत्र नन्ने बच्चे ने एक सांस में इस तरह सुनाया कि हर कोई उसे शाबासी दे रहा है। अगर आप ने इतना मीठा शिव तांडव स्तोत्र नहीं सुना है तो यह वीडियो देख लीजिए...

शिव का छोटा सा भक्त, एक सांस में सुना डाला शिव तांडव

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @shivanshprajapati021 से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा शिव तांडव स्तोत्र (Kid sing Shiva Tandava Stotra viral video) सुना रहा है। जिस शिव तांडव स्तोत्र को याद करने में बड़े-बड़े मुश्किल में पड़ जाते हैं, उसके बेहद क्लिष्ट शब्दों को यह नन्हा शिवभक्त गजब तरीके से सुना रहा है।

छोटी सी उम्र में याद किया शिव तांडव स्तोत्र

इस वायरल वीडियो में बच्चा खेत में खड़ा है। उसकी उम्र 5-6 साल से ज्यादा नहीं लग रही है। बनियान और शॉर्ट्स पहने इस बच्चे का नाम शिवांश प्रजापति है. इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोवर्स की संख्या 2 लाख तक है। वीडियो बनाने वाला शख्स उससे शिव तांडव स्तोत्र सुनाने को कहता है और फिर बच्चा फुल एक्सप्रेशन में गजब तरीके से पूरा पाठ सुनाने लगता है। उसकी गजब की ऊर्जा और कमाल का उच्चारण सुन हर कोई दंग है।

 

 

अब तक 8 लाख देख चुके हैं वीडियो

नन्हें शिवभक्त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर कोई बच्चे के साथ उसकी फैमिली की तारीफ कर रहा है। उनका कहना है कि हर बच्चे को इसी तरह की परवरिश मिलनी चाहिए। पिछले जन्म में यह बच्चा जरूर कोई विद्वान रहा होगा।

इसे भी पढ़ें

बारिश के बाद पानी में गुम हो गई बाइक, हेलमेट पहनकर ढूंढता रहा शख्स, देखें वायरल वीडियो

 

खटिया में मोटर लगा कर बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाकई ! जीनियस है बंदा

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल