OMG ! एक दिन ही पड़ता है इस फैमिली के हर मेंबर का बर्थडे, मां-बाप और 7 बच्चे

Published : Jul 12, 2023, 05:14 PM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 05:15 PM IST
Pakistan Family Guinness World Record

सार

परिवार जन्मदिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाता है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका की कमिंन्स फैमिली के नाम था, जिसमें 5 बच्चों के नाम 1952 से 1966 के बीच 20 फरवरी को ही हुआ था। अब यह रिकॉर्ड टूट गया है।

वायरल डेस्क : कल्पना कर पाना भी मुश्किल है कि एक फैमिली के 9 मेंबर्स का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है। यह बिल्कुल सच है, मां-बाप और 7 बच्चों का जन्म एक ही तारीख पर हुआ है। पाकिस्तान के लोग अक्सर ऐसे काम कर जाते हैं, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो जाती है। यहां कि एक फैमिली ने एक गजब का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 9 लोगों के इस परिवार में सभी का बर्थडे एक ही तारीख पर पड़ता है। यह एक संयोग ही है और इसी संयोग के चलते इस फैमिली का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Pakistani Family Guinness World Record) में शामिल हो गया है।

पाकिस्तान की अनोखी फैमिली

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, यह पाकिस्तानी फैमिली लरकाना (Larkana, Pakistan) में रहती है। इसमें कुल 9 लोग रहते हैं। पिता, अमिर अली, मां, खुदेजा, 7 बच्चे- सिंधु, जुड़वां बहनें सासुई और सपना, आमिर, अंबर, और जुड़वां भाई अम्मार और अहमर हैं। परिवार के सभी मेंबर्स का बर्थडे 1 अगस्त को ही पड़ता है। बच्चों की उम्र 19 से 30 साल के बीच ही है।

मां-बाप और बच्चों का एक ही बर्थ डेट

माता-पिता आमिर और खुदेजा का जिस दिन 1 अगस्त को जन्म हुआ है, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह भी है। 1 अगस्त 1991 को उनकी शादी हुई थी। एक साल बाद ही 1 अगस्त, 1992 में सबसे बड़ी बेटी का जन्म हुआ। सातों बच्चों ने भी एक ही तारीख पर पैदा होने से एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

ऊपरवाले की मर्जी से ही सब हुआ

परिवार के हेड मेंबर आमिर ने बताया कि उनके लिए भी यह हैरानी और खुशी दोनों ही बात है। उनका मानना है कि यह ऊपरवाले का तोहफा है। जो उनके जन्मदिन पर उन्हें मिला है। उनके सभी बच्चे प्लानिंग से नहीं बल्कि नेचुरल हुए हैं। मतलब उनका जन्म ऑपरेशन से नहीं है। हैरानी की बात तो तब हुई जब जुड़वां बच्चे भी इसी दिन पैदा हुए। एक ही तारीख पर सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चों के पैदा करने का रिकॉर्ड भी इस फैमिली ने अपने नाम कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

लो जी...लीक हो गया बाहुबली 3 का ट्रेलर! कंधे पर शिवलिंग नहीं उठा ली भारी-भरकम महिला, रोके नहीं रुकेगी हंसी

 

बदन पे साड़ी, पैरों में हाई हील...इस महिला के पुलअप्स देख छूट गए बड़े-बड़ों के पसीने

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल