15 फीट लंबा एक किंग कोबरा कार के नीचे जाकर छिप जाता है। इसे देखने के बाद लोग डर से पसीना-पसीना हो जाते हैं। इसके बाद एक शख्स डंडा लेकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क : सांप को सपने में भी देख कई लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं। अब अगर सच में सामने दुनिया का सबसे जहरीला सांप आ जाए तो क्यो होगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किंग कोबरा सांप एक कार के नीचे छुपकर बैठा रहता है। यह काफी खतरनाक होता है। उसे पकड़ने वाले शख्स भी पसीना-पसीना हो जाता है।
डरा देगा यह वायरल वीडियो
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज अफसर IFS सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को शेयर कर सुशांत नंदा ने लिखा है- 'किंग कोबरा का फूड चेन में अहम रोल होता है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में वे काफी मददगार होते हैं। इस वीडियो में करीब 15 फीट लंबा किंग कोबरा नजर आ रहा है। जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। इसे पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाता है। यह रेस्क्यू प्रशिक्षित लोग कर रहे हैं। इन्हें सांप पकड़ना आता है। कृपया आप सांप को पकड़ने की कोशिश न करें। बारिश के दौरान ये कहीं भी मौजूद हो सकते हैं।'
कार के नीचे छुपा था किंग कोबरा
सुशांत नंदा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया गया है कि सांप कार के नीचे जाकर छुप जाता है। उसे वहां से निकाला जाता है। वीडियो में एक स्नेक कैचर हाथ में डंडा लिए हुए सांप को पकड़ रहा है। सांप काफी लंबा और डरावना दिख रहा है। वह अजगर जैसा मोटा दिखाई दे रहा है। सांप बार-बार उस शख्स को काटने की कोशिश भी करता है, हालांकि वह चालाकी से उसकी पूंछ पकड़कर रखता है, जिससे सांप मुड़ नहीं पाता है।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
आखिरकार सांप एक कपड़े के अंदर चला जाता है और उसे स्नैक कैचर पकड़ लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसे कई हजार लोग अब तक देख चुके हैं। यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
दुनिया के सबसे बड़े बट की चाहत में हिप सर्जरी पर खर्च किए 43 लाख, अब हो गया ऐसा हाल