Viral Post : सेल्फी का बैकग्राउंड बदलने की चाहत में यूजर्स से मांगी हेल्प, दिखी ऐसी क्रिएटिविटी कि रोके नहीं रूक रही हंसी

Published : May 06, 2023, 12:05 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 12:06 PM IST
Viral Twitter Post

सार

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को अपनी सेल्फी का बैकग्राउंड पसंद नहीं आया है। इसे बदलने के लिए उसने यूजर्स से मदद मांगी। इसके बाद यूजर्स की जो क्रिएटिविटी दिखी है, उसे देख आपकी हंसी छूट पड़ेगी।

ट्रेंडिंग डेस्क : आजकल सोशल मीडिया पर कमाल की क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है। बस मौका चाहिए तो लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का...कई बार फोटो तो अच्छी होती है लेकिन बैकग्राउंड अच्छी नहीं आती है। ऐसे में बढ़िया बैकग्राउंड के चक्कर में काफी कुछ एडिट करना पड़ता है या फिर उस फोटो को ही डिलीट करना पड़ता है। एक महिला के साथ भी यही हुआ। दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसका बैकग्राउंड उसे पसंद नहीं आ रहा था। इसके लिए उनसे यूजर्स को चैंलेज करते हुए लिखा-क्या कोई मेरी सेल्फी का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है क्या? इसके बाद तो मानो यूजर्स को मौका मिल गया और उन्होंने अपनी ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई कि आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

हंसी रोक सको तो रोक लो

ट्विटर पर एक महिला का पोस्ट वायरल (Viral Twitter Post) हो रहा है। उसने फुटवियर की दुकान पर खड़े होकर एक सेल्फी ली है और उसे शेयर किया लेकिन इस सेल्फी का बैकग्राउंड उस महिला को पसंद नहीं आया। सेल्फी का बैकग्राउंड बदलने की चाहत में उसने ट्विटर यूजर्स से हेल्प मांगी। फिर क्या था, लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल गया। उन्होंने महिला को बिल्कुल भी निराश नहीं होने दिया और फोटो को इस तरह एडिट किया कि देखने वालों की हंसी छूट पड़ी।

 

 

ऐसी क्रिएटिविटी देखी है क्या

ट्विटर यूजर्स अपनी गजब की क्रिएटिविटी दिखाकर मजेदार कमेंट्स करने लगे। पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स पर मजेदार तस्वीरें आ रही हैं। इस ट्वीट को अब तक करीब 1 लाख बार देखा गया है। महिला का कमेंट बॉक्स पूरी तरह यूजर्स की क्रिएटिविटी से भर गया है। किसी ने महिला को बटफ्लाई बना दिया है तो किसी ने उसे चांद पर पहुंचा दिया है। महिला का फोटो काफी फनी तरीके से एडिट किया गया है। आप खुद ही लोगों की क्रिएटिविटी देखिए...

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़ें

दुनिया के सबसे बड़े बट की चाहत में हिप सर्जरी पर खर्च किए 43 लाख, अब हो गया ऐसा हाल

 

व्यूज पाने के चक्कर में मुंह के अंदर फोड़ा बम, हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो पर आ रहे मजेदार रिएक्शन

 

 

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा