एक्शन रोमांस का ऐसा सीन नहीं देखा होगा, फिल्मी स्टाइल में बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से चिपकी लड़की, Video

Published : Jan 01, 2023, 01:34 PM IST
एक्शन रोमांस का ऐसा सीन नहीं देखा होगा, फिल्मी स्टाइल में बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से चिपकी लड़की, Video

सार

इस कपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि इस कपल के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने के अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत दोनों पर एक्शन लिया गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क : चलती बाइक पर एक्शन रोमांस करना एक कपल को भारी पड़ गया है। उनका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया और दोनों हवालात की हवा खाने पहुंच गए। यह वीडियो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) का बताया जा रहा है। जहां बाइक पर रोमांस करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब पुलिस की नजर इस वीडियो पर पहुंची तो बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

एक्शन रोमांस का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा
वायरल वीडियो विशाखापत्तनम के स्टील प्लांट रोड का बताया जा रहा है। जहां सड़क पर स्पीड से एक बाइक चल रही है। उसकी टंकी पर एक लड़की बैठी हुई है। वह अपने बॉयफ्रेंड को बाहों में हाथ डालकर उसे चिपकी है। इसका वीडियो पीछे से आ रही एक कार में बैठे लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ तो काफी चर्चाएं होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया और उन्हें अरेस्ट कर दिया। देखे वीडियो...

 

पुलिस का एक्शन
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनों जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि इस कपल के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने के अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत दोनों पर केस चलाया जा रहा है। आगे इस तरह के किसी भी स्टंट पर एक्शन लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
Video : इस लड़के का 'गुटखा' डांस देख माइकल जैक्सन को भी भूल जाएंगे, मजेदार है वीडियो

काश ! एक दिन पहले तक कर लेते ये काम तो आज से जेब ढीली न होती

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो