
ट्रेंडिंग डेस्क : इन दिनों फ्लाइट्स में हंगामे की कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। कभी पेशाब कांड तो कभी विमान कंपनी की गड़बड़ी लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच सोमवार को एक और मामला सामने आया है। अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके-256 (Vistara Flight) में इटली की एक महिला पैसेंजर ने जमकर बवाल काटा है। 45 साल की महिला यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की और उनसे जमकर मारपीट की। मुंबई पहुंचने पर उसे अरेस्ट कर लिया गया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
एयरहोस्टेस के चेहरे पर मुक्का मारा
जानकारी के मुताबिक, इटली की पाओला पेरुशियो जब फ्लाइट में बैठीं तो वह नशे में धुत थी। उस पर आरोप लगाया गया है कि अबू धाबी (Abu Dhabi) से मुंबई (Mumbai) आने वाली विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) की फ्लाइट यूके 256 में उसने केबिन क्रू मेंबर्स के साथ जमकर बदतमीजी की। आरोप है कि महिला ने एक क्रू मेंबर के चेहरे पर मुक्का मारा और दूसरे के मुंह पर थूक दिया था।
क्रू मेंबर पर थूका, कपड़े उतारकर घूमने लगी
एयरलाइन कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सहार पुलिस ने बताया कि महिला यात्री पाओला पेरुशियो नशे में धुत थी। वह इकोनॉॉमी क्लास में सफर कर रही थी। अचानक से अपनी सीट से उठी और जाकर बिजनेस क्लास में बैठ गई। जब क्रू मेंबर्स ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का मार दिया। जबकि दूसरे क्रू मेंबर ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उस पर उसने थूक दिया। इतने के बाद भी वह नहीं मानी और अपने कपड़े उतारकर रैंप वॉक की तरह करने लगी।
क्रू मेंबर्स को गाली भी दी
बताया जा रहा है कि नशे में धुत महिला पैसेंजर्स एयरहोस्टेस को गाली भी दे रही थी. इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन के कहने पर क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़ लिया और किसी तरह कपड़े पहनाए । फ्लाइट लैंड होने तक उसे एक सीट पर बांधकर रखा। पुलिस के मुताबिक, महिला पैसेंजर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली गई है। 25 हजार का फाइन लगाकार उसे जमानत दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News