Watch Video : जिस किंग कोबरा को देख डर के मारे कांप जाते हैं लोग, उससे है इस लड़की का याराना!

Published : Aug 05, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 03:36 PM IST
Snake And Girl Video Viral

सार

किंग कोबरा सांप को देख बड़े-बड़े कांप जाते हैं। हर कोई इनके रास्ते में न पड़ने की प्रार्थना करता है लेकिन एक लड़की को इन सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। वो अपने हाथ में कई सांप एक साथ पकड़कर उनसे खेलती है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल डेस्क : जिन सांपों को देखकर हम और आप डर के मारे कांप जाते हैं, उन्हें ये युवती इस तरह संभालती है, जैसे हाथ में कोई रस्सी टांगे हुए है। वैसे तो सांपों की कई प्रजाति बेहद खतरनाक और जहरीली होती है। इन्हें देखते ही कंपकंपी छूट पड़ती है। इन सबसे खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) माना जाता है। इसका नाम सुनते ही हाथ-पांव फूल जाते है। ये इतने जहरीले होते हैं कि कहा जाता है कि इनका काटा पानी भी नहीं मांगता है। यही कारण है कि लोग इन सांपों से दूर रहना ही समझदारी समझते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इन सांपों से खेलने का बड़ा शौक होता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Snake And Girl Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक युवती सांपों को हाथ में लिए स्टंट करते हुए दिख रही है।

किंग कोबरा से भी नहीं डरती ये लड़की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती चश्मा लगाए, मास्क पहने तीन किंग कोबरा सांपों को हाथ में पकड़े हुए है। एक सांप तो उसके हाथ पर भी रेंगता दिखाई दिया है। इस वीडियो को देख हर कोई दंग है। कमजोर दिल वालों के लिए तो ये काफी खतरनाक है। वायरल वीडियो में लड़की नंगे हाथों से निडरता के साथ इन सांपों को पकड़े हुए उन्हें संभालती दिख रही है।

वायरल वीडियो

 

 

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shital_kasar_official नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए उसे ऐसा न करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा- 'क्या इस युवती को भगवान से आशीर्वाद मिला है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'क्या आपको डर नहीं लगता, क्या आपको ये सांप नहीं काटते।'

इसे भी पढ़ें

फुटबॉल प्लेयर को चबा-चबाकर खा गया मगरमच्छ, जबड़े में फंसी बॉडी, मंजर खौफनाक

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली