
वायरल डेस्क : 29 साल के एक फुटबॉल प्लेयर को मगरमच्छ चबा-चबाकर खा गया। वह नदी में नहाने गया था। गहरे पानी में तैरते वक्त अचानक से मगरमच्छ आ गया और उस पर हमला बोल दिया। मामला कोस्टा रिका (Costa Rica) का है, जहां फुटबॉलर जीसस अल्बर्टो लोपेज ऑर्टिज की मगरमच्छ के हमले में 29 जुलाई को मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के फुटबॉलर कोस्टा रिका के गुआनाकास्ट प्रांत के रियो कैनास के एक नदीं में तैर रहे थे। तभी दूसरी तरफ से मगरमच्छ आ गया और अटैक कर दिया। आसपास को लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने फुटबॉलर के शव को बाहर निकाला.
फुटबॉलर की बॉडी नहीं छोड़ रहा था मगरमच्छ
बताया जा रहा है कि मगरमच्छ फुटबॉलर की बॉडी को नहीं छोड़ रहा था, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, अगर मगरमच्छ को गोली नहीं मारी गई होती तो वह बॉडी को कहीं छिपा देता और फिर वह नहीं मिलती।
सोशल मीडिया वायरल हुई फुटबॉलर के मौत की खबर
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई। इसका डरावना वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और बॉडी को लेकर पानी में तैर रहा था।
परिवार के पास अंतिम संस्कार तक के नहीं पैसा
फुटबॉलर जीसस अल्बर्टो लोपेज ऑर्टिज चूचो के नाम अपने इलाके में फेमस थे। डेपोर्टिवो रियो कैनास टीम की तरफ से फुटबॉल खेला करते थे। दो बच्चों के पिता भी थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 31 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार ने जनता से मदद मांगी थी। उनकी फुटबॉल टीम के मैनेजर लुइस कार्लोस मोंटेस ने टीम के सदस्य के जाने पर दुख जताया है और परिवार को मदद का भरोसा दिया है। फुटबॉल क्लब ने अपने प्लेयर को श्रद्धांजलि दी है।
इसे भी पढ़ें
हवा में अटका रोलर कोस्टर, लोगों की बढ़ीं धड़कनें, देखिए डरा देने वाला Video