अगर आप भी रोलर कोस्टर राइड करने के शौकीन तो इस वीडियो को देखकर आपकी सांसे थम सकती हैं। कैसे बीच हवा में 40 मिनट तक लटकते रहे। 

वायरल डेस्क। दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो कुछ एडवेंचर्स करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी ज्यादा एडवेंचर करना लोगों को भारी पड़ जाता है और अपने बैड एक्सपिरियंस के साथ वे उसे ताउम्र याद रखते हैं। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रोलर कोस्टर बीच में ही रुक कया। ये नजारा देखकर आपकी भी सांसे रुक जाएंगी।

हवा में अटकी रहीं लोगों की सांसे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @SuppWarehouseUK द्वारा शेयर की किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि- साउथटेंड थीम पार्क में रोलर कोस्टर टूटने से कई लोग फंस गए हैं। बताया जा रहा है झूला हवा में करीब 40 मिनट तक लटका रहा और इस दौरान उसमें 8 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी। हालांकि सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे रोलर कोस्टर आसमान की ऊंचाई के बीचो-बीच लटका हुआ है। ऐसे में वीडियो देखकर किसी की भी धड़कनें बढ़ सकती हैं।

Scroll to load tweet…

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रोलर कोस्टर का बीच में रुक जाना उसपर बैठी सवारियों के लिए किसी हार्ट अटैक से कम नहीं है। अन्य ने लिखा कि ये वाकई में काफी एडवेंचर्स है आप हवा में होते हुए पूरी दुनिया देख सकते हो इसलिए मैं रोलर कोस्टर को पसंद करता हूं। बहरहाल वीडियो को देखकर आपको रोंगते खड़े हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अब मिलेगी गोवा, मुंबई जैसी लक्जरी क्रूज राइड: कम किराए में 5 स्टार सुविधाएं, नगर निगम तय करेगी रूट