गजब ! जब कुत्ते ने गाया बेसुरा गाना, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Published : Jul 30, 2023, 10:49 AM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 10:52 AM IST
viral dog video

सार

आपने कई लोगों को देखा होगा जिनकी म्यूजिक के अंदर जान बसती है। लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को गाना गाते देखा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता गाना गाते दिख रहा है।

वायरल डेस्क। म्यूजिक यानी खुश रहने का तरीका। आप कितने भी दुखी हों या फिर कितने भी परेशान। एनर्जी भरे सॉन्ग सुनकर आप अच्छा महसूस करते हैं। लेकिन इसी म्यूजिक को कोई खराब कर दें और बेसुरा गाने लगे तो गुस्सा होना भी लाजिमी है। पर क्या कभी आपने किसी जानवर को कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए। एक कुत्ते ने इतनी शिद्दत से प्यानों बजाया कि लोग हंसने को मजबूर हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नही देखा होगा ऐसा म्यूजिक लवर !

वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक कुत्ता पूरी शिद्दत के साथ प्यानों बजा रहा है। इतना ही नहीं, वह गाना भी गा रहा है और एक प्रोफेशनल सिंगर की तरह अपने आप को फील कर रहा है। वीडियो को देखकर पहले तो आश्चर्य लगता है कि आखिर कोई कुत्ता ऐसा कर सकता है लेकिन उसकी हरकत देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर ᴀɴɪᴍᴀʟ ʜᴏᴜꜱᴇ नाम के पेज ने शेयर किया है। पोस्ट होते ही ये वीडियो वायरल हो गया और इसे पचास लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

 

यूजर्स की नहीं रुक रही हंसी

वहीं वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है वाकई में ये आश्चर्यजनक है। इसपर विश्वास करना बेहद मुश्किल है। वहीं अन्य ने लिखा कि मैं भी इस कुत्ते की तरह इंस्ट्रूमेंट को बजाना चाहता हूं और उतनी ही खुशी पाना चाहता हूं। अन्य ने लिखा कि ये सच में शानदार है। फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  अजब-गजब: 11.65 लाख रुपए खर्च करके यह आदमी कैसे बन गया कुत्ता-Watch Video

ये भी पढ़ें-  डॉक्टर साहब की सीट पर आराम फरमाता नजर आया कुत्ता...VIDEO में देखें सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्था

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल