गिद्दा या भांगड़ा नहीं, पंजाबी मुंडे ने अपने धांसू डांस से की अंग्रेजों की बोलती बंद, देखते रह गए लोग

Published : Mar 23, 2022, 11:51 AM IST
गिद्दा या भांगड़ा नहीं, पंजाबी मुंडे ने अपने धांसू डांस से की अंग्रेजों की बोलती बंद, देखते रह गए लोग

सार

मियामी में फुटपाथ पर डांस करते अंग्रेजों के ग्रुप को डांस करता देख एक सिख मुंडे ने उनके साथ ऐसे कदम से कदम मिलाए कि, हर कोई हैरान रह गया।

ट्रेंडिंग डेस्क : पंजाबी लोग अपने दिलकश अंदाज और स्वैग के लिए जाने जाते हैं। खासकर जब पंजाबी डांस की बात हो तो कोई भी अपने आप को थिरकने से नहीं हो पाता। लेकिन इन दिनों एक पंजाबी मुंडा भांगड़ा-गिद्दा पर नहीं बल्कि अंग्रेजी बीट पर ऐसा नाचता नजर आ रहा है कि अंग्रेजों की बोलती बंद करवा रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में पीले रंग की पगड़ी पहने एक पंजाबी लड़का पहले तो अमेरिका के मियामी (Miami) की स्ट्रीट पर कुछ अंग्रेजों के डांस को निहारता नजर आ रहा है। लेकिन फिर वह अपने आपको नहीं रोक पाया और उनके ग्रुप को ज्वाइन कर ऐसा डांस किया कि सब लोग देखते रह गए और सोशल मीडिया पर इस गबरू जवान के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम हैंडल @turbanmagic से ये वीडियो शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में मिस्टर ढींडसा (जिनके बायो में कहा गया है कि वह अमेरिका के वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के छात्र हैं) को मियामी, फ्लोरिडा में एक फुटपाथ पर हिप हॉप डांसर्स के एक ग्रुप के साथ डांस करते देखा जा रहा है। पहले ये लड़का पास में खड़ा होकर लोगों के डांस को देखता नजर आता है, लेकिन बाद में वह उनके ग्रुप को ज्वाइन कर अपना शानदार डांस सभी को दिखाता है। 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के दो शहर में भीषण तूफान, बिजली ठप्प, सड़क में खड़े ट्रक पलटने का वीडियो वायरल

वीडियो को दुनिया भर के लोग, विशेषकर भारतीयों से उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत सराहना और प्यार मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर अबतक इसे 63 हजार से लोग लाइक कर चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स में से एक ने कमेंट किया कि "यह अच्छा है। लेकिन उसे वह डोप शर्ट कहां से मिली?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "भाई ये तुम्हारी दुनिया है और हम सब बस इसी में जी रहे हैं।"

इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, मिस्टर ढींडसा अपने विश्वविद्यालय में भांगड़ा टीम का हिस्सा हैं और वर्जीनिया स्कूल ऑफ भांगड़ा ग्रुप के सदस्य हैं। लेकिन उनका अंग्रेजी बीट पर डांस भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें: नासा अब तक खोज चुका है एलियंस की 5000 अलग-अलग दुनिया, आकाश गंगा के बाहर है इनकी मौजूदगी  

 वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट: दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में भारत के 63 शहर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ